नाली न होने से सड़क पर भरा घरों का गंदा पानी, शिकायत के बावजूद भी नहीं हो रहा नाली निर्माण
सुल्तानपुर। भदैया ब्लॉक क्षेत्र कें सराय अचल ग्राम पंचायत में नाली न होने के कारण गांव वा घरों का गंदा पानी ग्रामसभा की सड़कों पर बह रहा हैं। जहां छोटे-छोटे स्कूली बच्चे रोज अपना पैंट मोड़ कर विद्यालय जाने को मजबूर हो रहे हैं तो वहीं ग्रामसभा में अन्य मोहल्ले में जाने वाले राहगीरों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। सड़कों पर पानी भरने से लोग परेशान हैं। ग्रामीणों को आने-जाने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। पानी जमा होने और गंदगी फैलने से लोग बीमार हो रहे हैं। लोगों ने कई बार ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव से नाली निर्माण कराने की शिकायत की पर इसके बावजूद भी आज तक नाली नहीं बन सकी। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क के दोनों ओर नालियों का निर्माण नहीं किया गया है जिससे लोगों के घरों से निकलने वाला गंदा पानी बीचोंबीच सड़क पर ही जमा हो रहा है। घरों का गंदा पानी भी मुख्य रास्ते पर जमा हो जाता है जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है। ग्राम प्रधान से कई बार मामले की शिकायत की है। इसके बावजूद इसके सड़क के दोनों ओर नालियों का निर्माण नहीं कराया जा रहा है।गांव के योगेन्द्र सिंह ने बताया कि सड़क पर गंदा पानी जमा होने से मच्छर का पनप रहे हैं। रात के समय अंधेरा हो जाने पर कई लोग हादसे का शिकार भी हो चुके हैं। बार-बार शिकायत के बाद भी अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहे हैं। ग्राम सभा मे ज्यादातर ग्राम पंचायतों में नालियों की समस्या से लोग परेशान हैं। ग्राम प्रधान से जानकारी की गई तो उनका कहना है कि वहां पर मौजूद लोग नाली नहीं बनने दे रहे हैं मार-पीट में आमादा हो जाते हैं।
Tags
विविध समाचार