पूर्व विधायक पं रमेश दुबे ने हितग्राहियों को बांटे संबल योजना के स्वीकृति पत्रक
छिंदवाड़ा। जनपद पंचायत चौरई व नगर पालिका परिषद चौरई द्वारा जंप सभागार में आयोजित मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक पं रमेश दुबे जी शामिल हुए।षपूर्व विधायक दुबे ने जनपद पंचायत चौरई के चयनित 73 हितग्राहियों को 1 करोड़ 68 लाख रू की राशि और नगर पालिका परिषद चौरई के चयनित 19 हितग्राहियों को 8 लाख रू की राशि के स्वीकृति पत्रक बांटे। पूर्व विधायक दुबे ने कहा की केंद्र की पीएम नरेंद्र मोदी व प्रदेश की सीएम शिवराज सिंह चौहान की लोक कल्याणकारी योजनाएं से हर वर्ग लाभान्वित हो रहा है। शिवराज सरकार की संबल योजना में संकट के सभी क्षणों में श्रमिकों के परिवारों को सहारा देने की कोशिश की है। हमारी सरकार गरीबों की सरकार है। गरीबों की जिंदगी बदलने वाली हमारी कई योजनाओं को बंद करने का पाप कांग्रेस की सरकार ने किया था। इसी दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन को सभी पंचायतों के सरपंच सचिव के साथ वर्चुअल सुना। कार्यक्रम में जंप अध्यक्ष सरोज राधेश्याम रघुवंशी, नपा अध्यक्ष पूर्णिमा शरद जैन, अजजा मोर्चा जिलाध्यक्ष वीरपाल इनवाती, सुरेश शर्मा, राधेश्याम पटेल, संजय सुकांत, राजेश शर्मा, सभापति सुरेंद्र सोनी, जंप सदस्य गणेश गौहर, जंप सीईओ तरुण राहंगडाले, सीएमओ अभय राज सिंह समेत समस्त स्टाफ के अधिकारी कर्मचारी, सरपंच सचिव व मातृशक्ति उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार