प्रत्येक व्यक्ति को पेड़ पौधे लगाकर वृक्षारोपण जन अभियान का हिस्सा बनना चाहिए: शिवकुमार सिंह
सुलतानपुर। बल्दीराय विकास खण्ड व तहसील परिसर सहित ग्रामपंचायतों में वृक्षारोपण कर सरकार के लक्ष्य को पूरा करने हेतु पेड़, पौधों के महत्त्व के विषय में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बल्दीराय ब्लॉक प्रमुख शिवकुमार सिंह व बल्दीराय उपजिलाधिकारी विदुषी सिंह द्वारा प्रदेश सरकार द्वारा पौधरोपण लक्ष्य को बताया गया। शनिवार को परिसर स्थित मैदान में शासन की मंशा वृक्ष लगाओ अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक व तहसील परिसर में अलग अलग किस्म के फलदार तथा छायादार पेड़, पौधे रोपित किए गए। बल्दीराय उपजिलाधिकारी ने कहा कि वृक्ष हमारे देश की अमूल्यवान निधि हैं इसलिए हमें इन्हें अनावश्यक रूप से नहीं काटना चाहिए बल्कि इनकी रक्षा करनी चाहिए। पेड़ पौधों से हमें ऑक्सीजन मिलती है तथा इनसे पर्यावरण संतुलन बना रहता है। इस मौके पर तहसीलदार घनश्याम भारतीय, खण्ड विकास अधिकारी सत्यनारायण सिंह, एडीओ पंचायत दयावन्त सिंह, बड़े बाबू सत्यनारायण गौतम,ग्राम पंचायत अधिकारी रोहित चन्द्रा, ग्राम पंचायत अधिकारी अरविंद सिंह, प्रधान प्रतिनिधि गोकरन शुक्ल, हरिभान सिंह, शिवराज पांडेय,प्रधान मो. मतलूब, प्रधान विन्द्रा प्रसाद यादव, प्रधान प्रतिनिधि रामजीत यादव, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि देवी पांडेय, वेदप्रकाश यादव, रामलाल वर्मा, बाबा योगराज "योगी", हौसिला प्रसाद, ब्रजेन्द्र तिवारी, विजय यादव, वेद प्रकाश अग्रहरि, अरविन्द सिंह"बब्लू", शुभम सिंह, अरुण दूबे, जितेंद्र यादव जसकरन आदि मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार