जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक हुई आयोजित

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक हुई आयोजित

केएमबी मोहम्मद अफसर

सुलतानपुर 18 जुलाई। जिलाधिकारी जसजीत कौर व पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा पुलिस लाइन सभागार में मंगलवार को आगामी त्यौहार मोहर्रम के दृष्टिगत शांति व कानून व्यवस्था एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने हेतु जनपद के धर्मगुरूओं व सम्भ्रान्त व्यक्तियों व धार्मिक प्रमुखो के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए सभी से आपसी भाईचारा व सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने की अपील की गई। उन्होंने सभी एसडीएम व पुलिस क्षेत्राधिकारी को जुलूस सम्बन्धी क्षेत्रों का भ्रमण करने के निर्देश दिये। उन्होंने एसडीएम सदर व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को शहर के विभिन्न क्षतिग्रस्त मार्गो का निरीक्षण करने व उनका समय से पहले मरम्मत कराने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि शहर में बिजली ,पानी, साफ-सफाई विशेष ध्यान रखा जाए,किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाए। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि ताजिया की ऊंचाई मानक के अनुरूप हो ताकि किसी बिजली के तार आदि में न टकराए, कोई भी ताजियादार निर्धारित ऊंचाई से ऊंची ताजिया नहीं बनाएंगे, उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति भ्रामक पोस्ट मैसेज वीडियो आदि सोशल मीडिया में न डालें अन्यथा उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा लॉ एंड ऑर्डर से संबंधित समस्त प्रविधानो का पालन करने की सभी से अपील की,उन्होंने सभी पुलिस क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया कि सभी ताजिया निकलने वाले मार्गो का पहले से निरीक्षण कर ले और पर्याप्त पुलिस बल लगाए।इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव सहित सभी एसडीएम, पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित धर्मगुरू व नगर के सम्भ्रान्त नागरिकगण उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال