जिलाधिकारी की अध्यक्षता में व्यापार बन्धु की बैठक हुई आयोजित

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में व्यापार बन्धु की बैठक हुई आयोजित

केएमबी ब्यूरो

 सुलतानपुर 21 जुलाई।जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में व्यापार बन्धु की बैठक पुलिस लाइन सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में पी0एम0 स्वनिधि योजना के अन्तर्गत प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निष्पादन पर चर्चा की गयी। बैठक को अवगत कराया गया कि दिनांक 01.07.2023 से 07.07.2023 तक प्रथम चरण के 67, द्वितीय चरण के 355, तृतीय चरण के 23 कुल 445 आवेदन बैंक द्वारा वितरित किये गये हैं। उपरोक्त में से द्वितीय ऋण में बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा 161 एवं एस०बी०आई० द्वारा 63 सर्वाधिक वितरित किये गये। अवशेष आवेदन पत्रों का बैंक शाखाओं द्वारा निस्तारण किया जा रहा है। अध्यक्ष महोदया द्वारा प्रबन्धक अग्रणी बैंक को निर्देशित किया गया कि बैंक स्तर पर लम्बित सम्बन्धित मामलों के निस्तारण में और अधिक तीव्रता लायी जाय। बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा कोइरीपुर एवं शाखा अलीगंज द्वारा उद्यम प्रोत्साहन हेतु सरकार द्वारा संचालित योजनाएं में प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर प्रबन्धकों द्वारा असहयोगात्मक व्यवहार पर जिलाधिकारी द्वारा उपरोक्त द्वय प्रबन्धकों द्वारा विगत वर्ष में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में प्राप्त आवेदन पत्रों पर कार्यप्रगति की आख्या के सम्बन्ध में प्रबन्धक, अग्रणी बैंक द्वारा आख्या प्रस्तुत की गयी। जांच आख्या से असन्तुष्ट होने पर जिलाधिकारी महोदया द्वारा इनके विरूद्ध कार्यवाही के लिए इनके उच्चधिकारियों को लिखने के लिए प्रबन्धक, अग्रणी बैंक को निर्देश दिया गया। बैठक में अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत द्वारा अवगत कराया गया है कि बिरसिंहपुर स्थित जिला पंचायत के दुकानों का संयुक्त रूप से अभियन्ता जिला पंचायत, क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक तथा अवर अभियन्ता जिला पंचायत द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया जा चुका है। दुकान संख्या 02 के आवंटी हितेश वत्स के अलावा किसी अन्य ने न, तो बकाया किराया जमा किया है, न ही दुकानों की चाभी उपलब्ध करायी है। उन्होंने अवगत कराया कि दुकान संख्या 02 का मरम्मत कराया जा चुका है।जिलाधिकारी महोदया द्वारा इस बिन्दु पर कहा गया कि बकाया जमा करना उनका दयित्व है यदि व्यापारी बकाया नही जमा करते हैं, तो उनके विरूद्ध आर०सी० जारी की जाये एवं सभी व्यापारियों को भी निर्देशित किया कि आप लोग बकाया जमा करके चाभियां जमा करके शीघ्रता से अपनी दुकानों का निर्माण करवायें। भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा जनपद में खराब हाईमास्ट लाईट व ऐसी हाईमास्ट लाईट जिनमें कनेक्शन नही है, की सूची प्रस्तुत की गयी, जिनमें बगिया चैराहा, जयसिंहपुर, बरौसा रोड, बिरसिंहपुर चैराहा, सेमरी बाजार, गौसैसेपुर बाजार, बेलहरी बाजार स्थित हाईमास्ट लाईट में विद्युत कनेक्शन नही है। कूड़ेभार बाजार, लम्भुआ बाजार, पीढ़ी चैराहा, मुड़िला बाजार, बरौसा चैराहा, प्रतापगंज बाजार, दियरा चैराहा, दियरा बाजार, हरौरा बाजार, अहिमाने बाजार (रोड लाईट), धनपतगंज बाजार, गोसाइगंज बाजार, गुप्तारगंज बाजार, पाण्डेयबाबा बाजार की हाईमास्ट लाईट खराब है। इस बिन्दु पर मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा कहा गया कि शीघ्रता से सभी
हाईमास्ट लाइटों के दुरूस्तीकरण का कार्य करा दिया जायेगा। गत बैठक में सगीर अहमद द्वारा बताया गया था कि गोराबारिक स्थित उनके विद्युत कनेक्शन संख्या 6058672000
जिसकी दिनांक 10.05.2023 को मीटर रीडर द्वारा बिल निकालते समय 1.65 किलोवाट की जगह 165 किलोवाट का बिल एक ही माह का रू0 41101.00 का निकाल दिया गया है जिसके निवारण का अनुरोध किया गया था। इस बिन्दु पर अधिशाषी अभियन्ता विद्युत द्वारा बैठक को बताया गया कि कुछ तकनीकी गड़बड़ी के कारण यह कार्य नही हो पाया है जिसे एक हफ्ते के अन्दर करा लिया जायेगा। गत बैठक में जिलाधिकारी द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिकारी, सुलतानपुर को अद्यतन शासनादेश, अधिनियमव नियम उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये थे। उक्त के क्रम में सहायक आयुक्त (खाद्य)दृप्प् खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, सुलतानपुर द्वारा बैठक को शासनादेश उपलब्ध कराया गया। जिलाधिकारी पंजीकरण फीस जमा करते हुए लाइसेंस करायें यदि इसको कोई बाधित करता है तो उसके विरूद्ध कार्यवाही की महोदया द्वारा निर्देश दिया गया कि शासनादेश से सभी लोग अवगत होते हुए इस शासनादेश के अनुसार ही अपना जायेगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, उपायुक्त उद्योग, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, सहायक आयुक्त राज्य कर, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, सहायक अभियन्ता पी०डब्ल्यू०डी०, लीड बैंक प्रतिनिधि, सहायक श्रम आयुक्त, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, डीसी बी०एस०ए० समिति, कृषि विपणन निरीक्षक, जिला आपूर्ति कार्यालय प्रतिनिधि, वरिष्ठ सहायक जिला बाट माप विभाग, प्रमुख कार्यालय, नायब तहसीलदार सदर, कर्मचारी उ०प्र० प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड, मण्डी पर्यवेक्षक कृषि उत्पादन मण्डी बैंकों के प्रबन्धक, जिले के प्रमुख व्यवसायी, उद्यमी व अन्य विभागों के अधिकारियों से प्रतिभाग किया।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال