ग्राम पंचायत अभिया कला के पंचायत सदस्य ने नाली निर्माण कराएं जाने की मांग
सुल्तानपुर। भदैयां ब्लॉक क्षेत्र कें अंतर्गत अभियां कलां ग्राम पंचायत नाली ना होने से घरों का गंदा पानी रोड़ पर एकत्रित रहता हैं।तो वही गांव में खड़ंजा ना होने से विद्यालय के छोटे-छोटे स्कूली बच्चे गिर कर चोहटिल हो रहें हैं। जहां पंचायत के सदस्यों ने की बार ग्राम प्रधान वा पंचायत सचिव को अवगत कराया पर किसी ने ध्यान नहीं दिया वहीं अब पंचायत के सदस्य शिव कुमार दुबे ने खण्ड विकास अधिकारी को पत्र लिखकर नाली निर्माण वा खड़ंजा बैठवाने की मांग की
Tags
विविध समाचार