खाटू श्याम के दर्शन को जा रहा परिवार सड़क हादसे का शिकार, पांच की दर्दनाक मौत
गाजियाबाद। मंगलवार सुबह गाजियाबाद में एक भीषण सड़क हादसा हुआ। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर नोएडा के एक निजी स्कूल की बस और कार में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। ये हादसा एनएच-9 पर क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके में सुबह करीब 7 बजे हुआ था। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार लोगों बुरी तरह फंस गए। जिन्हें पुलिस ने किसी तरह निकालकर अस्पताल भेजा। गनीमत रही कि जिस वक्त हादसा हुआ बस में बच्चे नहीं थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव का काम शुरू किया है। इस घटना के बाद सीएम योगी ने ट्वीट कर दुख प्रकट किया
खाटू श्याम दर्शन के लिए जा रहा था परिवार
पूरा परिवार खाटू श्याम दर्शन के लिए जा रहा था। परिवार मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र के एक गांव में रहता था। परिवार के 8 सदस्य गाड़ी में मौजूद थे। जिनमें 4 बड़े और 4 बच्चे सवार थे। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर विजय नगर फ्लाईओवर के ऊपर गलत दिशा में आ रही स्कूल बस ने टक्कर मार दी। हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है और दो की हालत नाजुक बनी हुई है। जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
सीएम योगी ने किया ट्वीट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय से गाजियाबाद रोड़ दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति अपनी संवेदनाएं ट्वीट के द्वारा प्रकट किया है। इसमें लिखा गया है, “मुख्यमंत्री योगी योगी ने जनपद गाजियाबाद में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा दुख जताते हुए शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। योगी ने दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने हेतु निर्देशित किया है।
Tags
अपराध समाचार