वन विभाग की उदासीनता के कारण अभी नहीं पाटे गये खोदे गए गड्ढे, कैसे होगा वृक्षारोपण
श्रावस्ती रेंज अंतर्गत पयागपुर की विकासखंड विशेश्वरगंज में ग्राम सभा आम कोलवा में वन विभाग द्वारा कुछ माह पहले णवृक्षारोपण के लिए गड्ढे खुदा गया था जानकारी के मुताबिक डेढ बाई डेढ के गड्ढे होने चाहिए थे लेकिन विभाग के द्वारा यंत्रों के द्वारा गड्ढे खोदे गए जहां पर यंत्रों से गड्ढा खोदते समय गड्ढों की मिट्टी दूर-दराज तक उड़ जाती है अब गड्ढे पाटने के लिए कहां से लाई जाएगी मिट्टी वहीं पर गड्ढे खोदने के बाद कुछ समय अनुसार उसकी पटाई भी देसी खाद व अंग्रेजी खाद डालकर की जाती है जो अभी तक विभागों के द्वारा नहीं पाटा गया जहां सरकार लाखों करोड़ों खर्च कर पर्यावरण को स्वच्छ और अच्छा बनाने के लिए प्रतिवर्ष वृक्षारोपण कराती है ऐसे ही ताजा मामला अमकोलावा व। बस्ती ब्रांच सीताद्वार माइनर जाने वाली नहर की पटरी का दिखाई पड़ रहा है देखना यह है खबर प्रकाशित होने पर विभाग के द्वारा इन गड्ढों पर क्या कार्रवाई की जा रही है
Tags
विविध समाचार