प्रधानमंत्री आवास की चाभी पाकर खिल उठे गरीबों एवं मजदूरों के चेहरे
प्रतापगढ़। मानधाता ब्लाक के अन्तर्गत तमाम गांव के पात्र लोगो को आज आवास की चाभी सौंपते हुए ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने कहा कि मानधाता क्षेत्र के विकास के लिए ब्लाक प्रमुख इसरार अहमद वचनबद्ध है पात्र और जरुरतमंद तक तमाम विकास योजनाओ को पहुंचाने के लिए हम लगातार मेहनत कर रहे है, गांव के लोगो को बेहतर बुनियादी सुविधा उपलब्ध हो इसके लिए हम राज्य सरकार के साथ साथ संबधित अधिकारीयो से लगातार पत्र व्यवहार कर रहे है जनता की तमाम समस्या को सरकारी महकमे के सामने रख रहे है और राज्य सरकार के साथ साथ संबधित विभाग के अधिकारीगण का हमे सहयोग मिल रहा है जिससे मानधाता ब्लाक के अन्तर्गत विकास कार्य प्रगति पर है, रास्ते, पानी, शौचालय, वृक्षारोपण साफ-सफाई और पात्र लोगो को आवास, पेंशन, जैसे बुनियादी सुविधा हम पहुचाने मे सफल हुए है, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने कहा कि मानधाता क्षेत्र के विकास मे विश्वनाथ गंज विधानसभा के लोकप्रिय विधायक जीतलाल पटेल का सराहनीय सहयोग मिल रहा है, विधायक जीतलाल पटेल जनता की समस्या सुनने और गंभीरतापूर्वक हल करने पर जोर दे रहे है, मानधाता क्षेत्र मे विकास कार्य के लिए विधायक जीतलाल पटेल द्वारा मिल रहे सहयोग के लिए हम आभारी है, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने उक्त बाते ग्राम सभा बछुआ , ग्राम सभा अनंत पुर, ग्राम सभा नेवाड़ी मे प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थीयो को चाभी वितरण कार्यक्रम के दौरान व्यक्त की, इस दौरान आवास पाकर खुश हुए लाभार्थीयो के आवास का विधायक जीतलाल पटेल और ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ने फीता काटकर बधाई दी, इस चाभी वितरण कार्यक्रम मे चेयरमैन प्रतिनिधि बादल पटेल, खंड विकास अधिकारी राजेन्द्र नाथ पाण्डेय, एडीओ पंचायत शमशाद अली, जे ई एम आई राधे श्याम यादव सहित भारी संख्या मे आसपास के लोग उपस्थित थे।
Tags
विविध समाचार