भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के स्थापना दिवस पर बड़ी संख्या में पत्रकारों ने किया रक्तदान
सुल्तानपुर। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के 24वें स्थापना दिवस पर जिला इकाई की तरफ से सुल्तानपुर जनपद के राजकीय मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। अन्य तहसीलों में भी विविध आयोजन किया गया। शनिवार को रक्तदान शिविर का शुभारंभ जिलाधिकारी जसजीत कौर,सीडीओ अंकुर कौशिक, एसपी सोमेन बर्मा, सीएमओ डॉ.डीके त्रिपाठी ने किया। डेढ़ दर्जन से अधिक पत्रकारों ने रक्तदान किया। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद जिलाधिकारी जसजीत कौर ने पत्रकारों द्वारा रक्तदान कर लोगों के जीवन बचाने की इस मुहिम की सराहना की। उन्होंने कहा कि इससे समाज में जागरूकता बढ़ेगी लोग रक्तदान करने के लिए प्रेरित होंगे।जनपद के पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने कहा कि पत्रकारों द्वारा लोगों का जीवन सुरक्षित करने के लिए रक्तदान करने का कार्य अत्यंत सराहनीय है, लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में पत्रकार साथी एक नए रूप में समाज में आ रहे हैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।इसके पहले महासंघ के 24वें स्थापना दिवस के पूर्ण होने पर आयोजित रक्तदान शिविर में संगठन के राष्ट्रीय चिकित्सा प्रभारी डॉ.अशोक मिश्रा, राष्ट्रीय महासचिव विजय विद्रोही,मंडल अधक्ष अनुराग द्विवेदी, जिला संयोजक नरेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में जिलाधिकारी जसजीत कौर को स्मृति चिन्ह के रूप में स्वर्ण मंदिर,एसपी सोमेन बर्मा को काली मंदिर,सीडीओ अंकुर कौशिक सीएमओ डॉ.डीकेत्रिपाठी,सीएमएस डॉ.एसके गोयल को श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या की प्रतिमा व
प्रभारी ब्लड बैंक डॉ.आर के मिश्रा को भेंट कर स्वागत किया।रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले पत्रकारों में अंजनी तिवारी गांव देहात,प्रशांत उपाध्याय,अनुज तिवारी कर्मराज़ दुबे,सुनील राठौर,केके गुप्ता,संजय तिवारी,मनोज कुमार,नीरज शर्मा,अतुल श्रीवास्तव,धर्मेंद्र यादव,संदीप सिंह,सत्यनारायण जायसवाल,शिवांग सिंह,सुरेंद्र प्रताप सिंह,सरस सिंह समेत डेढ़ दर्जन पत्रकार शामिल रहे।रक्तदान के उपरांत रक्तदानियों को प्रमाण पत्र डीएम जसजीत कौर,एसपी सोमेन बर्मा,सीएमएस, ब्लड बैंक प्रभारी व डा. सी एल रस्तोगी,डा. एलके मिश्र समेत संगठन के पदाधिकारियों द्वारा प्रदान कर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर नारायण राय,विनय श्रीवास्तव,रत्नेश शर्मा,नीरज शर्मा,सूर्य प्रकाश तिवारी,मनोज कुमार शुक्ला,लोकेश कुमार,केके गुप्ता,प्रदीप यादव सहित दो दर्जन से अधिक पत्रकार,चिकित्सा कर्मी आदि मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार