काउंसिल आफ उद्योग व्यापार मंच के उ0प्र0 के आधिकारिक दौरे के क्रम मे टाउन एरिया कोइरीपुर की हुई समीक्षा बैठक
सुलतानपुर। कॉउन्सिल ऑफ उद्योग व्यापार मंच के रास्ट्रीय उपाध्यक्ष सरदार बलदेव सिंह जी के निर्देशन पर उत्तर प्रदेश में चल रहे दौरे के अंतर्गत सुलतानपुर जिला अध्यक्ष कुलदीप गुप्ता एवं जिला महामंत्री राजेश महेश्वरी के नेतृत्व में टाउन एरिया कोइरीपुर का दौरा किया गया। चांदा व कोइरीपुर प्रभारी सौरभ साहू की उपस्थिति में व्यापार मंच कोइरीपुर के विस्तार के संबंध में कार्यकारिणी की समीक्षा की गई, जिसमें मंच द्वारा किए गए कार्यों एवं शासन प्रशासन से व्यापारियों को मिलने वाले लाभ के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा हुई ।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलदेव सिंह द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी पदाधिकारी क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाकर शासन से मिलने वाले उद्यमी व व्यावसायिक लाभ को बताएं और उनका सहयोग करें। ज़िलाध्यक्ष कुलदीप गुप्ता ने कहा कि काउंसिल आफ उद्योग व्यापार मंच नीति आयोग एवं कॉपोरेट मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पंजीकृत संगठन है जो व्यपारियों के हित की लड़ाई रास्ट्रीय स्तर तक लड़ता है,मंच उद्यमियों एवं व्यापारियों का शोषण किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं करेगा। बैठक के उपरांत रास्ट्रीय उपाध्यक्ष सरदार बलदेव सिंह, जिला कार्यकारिणी व क्षेत्रीय कार्यकारिणी के साथ नगर पंचायत कोइरीपुर के छोटे बड़े व्यवसाईयों से शिष्टाचार मुलाकात की और उनकी समस्याओं से अवगत हुए। इस दौरान कोइरीपुर के प्रतिष्ठित व्यवसाईयों में रमेश अग्रहरि ,पवन कुमार ,शुभम अग्रहरि, प्रेम सागर ,शुभम पांडे, नीरज बरनवाल, अमरचंद जायसवाल ,सुधीर साहू ,पप्पू बरनवाल, अविनाश,राजेश साहू ,चंदन जायसवाल ,सूरत जयसवाल, श्याम लाल अग्रहरि, सतीश सोनी आदि से मुलाकात हुई। चांदा कोइरीपुर प्रभारी सौरभ साहू ने कहा कि अतिशीघ्र व्यापारी जागरूकता अभियान चला कर कोइरीपुर में भव्य व्यापारी महासम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस दौरे में राजेश माहेश्वरी, अशोक कुमार दिव्या, सुधीर गुप्ता, हितेश मिश्रा पदाधिकारी सम्मिलित रहे।
Tags
विविध समाचार