चर्चित आजाद हत्याकांड के फरार चल रहे 1 लाख के इनामिया सिराज व प्रिंस के घर गरजा बुलडोजर
केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। हिस्ट्रीशीटर अपराधी को पकड़ने की जद्दोजहद में लगी सुल्तानपुर पुलिस। विदित रहे कि बीते 6 अगस्त को अधिवक्ता आजाद अहमद की सरेआम गोली मारकर हत्या करने वाले मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर सिराज अहमद उर्फ पप्पू व उसका सहयोगी इस्माइल उर्फ प्रिंस हत्या के बाद से ही फरार चल रहे हैं जबकि कोतवाली देहात पुलिस अभी तक आठ आरोपियों को जेल की राह दिखा चुकी है, लेकिन पुलिस की तमाम कोशिशों के बाद भी हिस्ट्रीशीटर अपराधी पुलिस की पकड़ से अभी भी मिलो दूर नजर आ रहा है। बीते शनिवार को सीजेएम कोर्ट द्वारा फरार चल रहे आरोपियों के खिलाफ कुर्की का आदेश जारी होते ही आज रविवार को जिला प्रशासन द्वारा दोनों आरोपियों की संपत्ति को कुर्क कर दिया गया। अब देखना यह होगा कि क्या जिला प्रशासन द्वारा कोर्ट के निर्देशानुसार की गई कुर्की की कार्यवाही के बाद आरोपी खुद को कानून के हवाले करते हैं या इसी तरह पुलिस को चकमा देकर फरार रहेंगे। फिलहाल नवागत थानाध्यक्ष श्याम सुंदर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत हैं। घटना के संदर्भ में कोतवाली देहात थानाध्यक्ष का कहना है कि घटना के हर पहलुओं की बारीकी से जांच चल रही है, जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।
Tags
अपराध समाचार