आगामी 11 अगस्त को होगा उर्मिला हार्ट केयर एवं सर्जिकल हॉस्पिटल का उद्घाटन समारोह
केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। नगर क्षेत्र के ओम नगर मोहल्ले में नवनिर्मित उर्मिला हार्ट केयर एवं सर्जिकल हॉस्पिटल बनकर तैयार है जो आम जनमानस की सेवा के लिए आगामी 11 अगस्त से उपलब्ध रहेगा। उर्मिला हार्ट केयर एवं सर्जिकल हॉस्पिटल का उद्घाटन आने वाले 11 अगस्त 2023 दिन शुक्रवार को किया जाएगा। ओमनगर बघराजपुर स्थित उर्मिला हार्ट केयर एवं सर्जिकल हॉस्पिटल के एमडी जावेद अहमद ने बताया कि हॉस्पिटल का उद्घाटन 11 अगस्त दिन शुक्रवार को किया जाएगा। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर अवनीश गुप्ता व डॉक्टर ए एन तिवारी मौजूद रहेंगे। एमडी जावेद अहमद ने कहा उर्मिला सर्जिकल हॉस्पिटल में सभी प्रकार के ऑपरेशन प्रसिद्ध डॉक्टरों द्वारा कराया जाएगा। प्रतिदिन सुबह 10:00 बजे से 2:00 बजे तक डॉक्टर कृष्ण नाथ गुप्ता द्वारा ओपीडी संचालित की जाएगी और 24 घंटे मरीजों के लिए सेवा योग्य चिकित्सक एवं स्टाफ उपलब्ध रहेंगे। हॉस्पिटल द्वारा गरीब एवं असहाय मरीजों के लिए विशेष पैकेज रखा जाएगा। इस क्षेत्र में हॉस्पिटल के खुलने से लोगों में खुशी का माहौल है और स्थानीय निवासियों को अब इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।
Tags
विविध समाचार