व्यापारी को 15 लाख का कैशलेस व्यापारी स्वास्थ्य बीमा कार्ड उपलब्ध कराए सरकार- कुलदीप गुप्ता
सुलतानपुर। काउंसिल ऑफ उद्योग व्यापार मंच का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी जसजीत कौर को सौंपा।मंच के जिलाध्यक्ष कुलदीप गुप्ता ने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा है कि व्यापारी वर्ग जीवन भर राष्ट्रहित में अपना सहयोग प्रदान करता है चाहे वह दैवीय काल हो ,कोरोना कॉल हो या देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करना हो, राष्ट्रहित में नाना प्रकार के टैक्स को इकट्ठा कर सरकार को प्रदान करता है सरकार को व्यपारियों के स्वास्थ्य लाभ हेतु योजनाबद्ध कदम उठाने की जरूरत है। 1.जी0 एस0 टी0 में पंजीकृत उधमी व व्यापारियों को 10लाख रुपए का बीमा सरकार द्वारा सुनिश्चित किया गया है" मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना" वाणिज्यकर विभाग उत्तर प्रदेश के अंतर्गत दुर्घटना में मृत्यु , पूर्ण विकलांगता व आंशिक विकलांगता को लिया गया है, मंच मांग करता है कि जी0 एस0 टी 0 और आयकर के अनुपात में सहयोग राशि प्रदान करते हुए इस बीमा योजना में घातक महामारी एवं गंभीर बीमारियों जैसे कैंसर, हार्टअटैक, किडनी आदि को भी समायोजित किया जाय। 2. जिस प्रकार सरकारी कर्मचारियों को कैशलेस स्वास्थ्य बीमा और गरीब परिवार को आयुष्मान कार्ड का लाभ दिया जाता है उसी प्रकार पंजीकृत व्यापारियों के परिवार को भी कम से कम 15 लाख का "कैशलेस व्यापारी कार्ड बीमा "किया जाना सुनिश्चित हो जिससे वह देश के किसी भी अस्पताल में अपना व अपने परिवार का इलाज नि:शुल्क करा सके। प्रतिनिधि मंडल में जिला महामंत्री राजेश माहेश्वरी, जिला कोषाध्यक्ष अरविंद द्विवेदी जिला मंत्री संतोष जयसवाल नगर अध्यक्ष रवि सोनी नगर सचिव सुधीर गुप्ता नगर सचिव मानिक लाल आदि पदाधिकारीगण मौजूद रहे।
Tags
व्यापार समाचार