शारदा सहायक खंड 16 में उतराता शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी, पुलिस छानबीन में जुटी
सुल्तानपुर। जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत वैदहा ग्राम सभा के सुकराइया गांव के पास शारदा सहायक खंड 16 नहर में एक अज्ञात व्यक्ति का झाड़ियों के बीच उत्तराता हुआ शव मिला, जिसको देख ग्रामीणों ने हल्ला गुहार करना शुरू कर दिया। आनन-फानन में वहां पर मौजूद राहगीरों व ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए नहर के अंदर फंसे हुए मृतक व्यक्ति के शव को बाहर निकलवाया जिसके पश्चात उसकी शिनाख्त की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ स्थानीय थाने की पुलिस ने अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।
Tags
विविध समाचार