आखिर 2024 में भाजपा की नैया कैसे लगेगी पार जब भाजपाई इसी तरह मचाते रहेंगे तांडव

आखिर 2024 में भाजपा की नैया कैसे लगेगी पार जब भाजपाई इसी तरह मचाते रहेंगे तांडव

केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। शस्त्र लाइसेंस की मेडिकल रिपोर्ट लगाने में हुई देरी तो भाजपा कार्यकर्ता ने डॉक्टर के ऊपर किया हमला। पूरा मामला जिला चिकित्सालय की ओपीडी कक्ष संख्या 7 से जुड़ा है जहां बीते 3 अगस्त की दोपहर जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ परामर्शदाता डॉक्टर अनिल कुमार ओपीडी कक्ष संख्या सात में बैठकर मरीजों का उपचार कर रहे थे। डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया उसी बीच सौर्य वर्धन सिंह नाम का एक व्यक्ति जो अपने आपको भाजपा का कार्यकर्ता बता रहा था, अपने दर्जनभर साथियों के साथ ओपीडी में घुसकर अपने शस्त्र लाइसेंस का चिकित्सा प्रमाण पत्र बनाने को कहता है। मरीजों के उपचार के दौरान चिकित्सक अनिल कुमार द्वारा उस व्यक्ति से प्रतीक्षा करने को कहा गया। इसी बात पर भाजपा कार्यकर्ता व उसके साथी आग बबूला होकर चिकित्सक के ऊपर हमला कर देते हैं और उनके द्वारा डॉक्टर अनिल कुमार की साथ गाली गलौज की गई तथा सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए मारपीट करने की भी कोशिश की गई। इस घटना के संबंध में डॉक्टर अनिल कुमार द्वारा नगर कोतवाली में लिखित तहरीर देकर शिकायत की गई। प्राप्त तहरीर के आधार पर कोतवाली नगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल कर रही है। अब सवाल यह उठता है कि अगर भाजपा कार्यकर्ता ही इस तरह तांडव जारी रखेंगे तो आने वाले 2024 की चुनाव में भाजपा की नैया कैसे पार होगी यह बड़ा सवाल है।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7

Ads

نموذج الاتصال