वृक्षारोपण कर धूमधाम से मनाया गया एमकेडी एजुकेशनल एकेडमी में एमएलसी उमेश द्विवेदी का जन्मदिवस
प्रतापगढ़। धूमधाम से मनाया गया मा उमेश द्विवेदी का जन्मदिवस मान्धाता क्षेत्र के एमकेडी एजुकेशनल एकेडमी हाईस्कूल में धूमधाम से शिक्षक विधायक सभापति दैवीय आपदा प्रबंधन समिति मा उमेश द्विवेदी का जन्मदिवस मनाया गया। विद्यालय के संरक्षक पण्डित आर एन शुक्ल ने एव वरिष्ठ शिक्षक शिव शंकर द्विवेदी ने स्टाफ के साथ वृक्षारोपण किया। प्रधानाचार्य सुनील पटेल ने कहा विधायक उमेश द्विवेदी के संघर्ष से आज वित्तविहीन विद्यालय की राजनैतिक परिदृश्य पहचान बनी एव ऐसे जनसुलभ विद्यायक के मिलने से सभी काम आसान हुए है। हम स्वस्थ एव चिरायु की मंगल कामना करते है। इस दौरान मिठाई बांटकर खुशियां जन्मदिवस की खुशियां मनाई गई। इस दौरान शालनी सिंह, पूजा,रुचि आशीष सिंह, अनुपम सिंह सहित छात्र छात्रा विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।