राकेट लर्निंग द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दिया ई.सी.ई और डिजिटल साक्षरता प्रशिक्षण
बाजार शुक्ल अमेठी। जिला बाल विकास विभाग द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्रों को मज़बूत बनाने के लिए बहुत कदम उठाये जा रहे हैं। इसी के अन्तर्गत 04 अगस्त 2023 को महोना सेक्टर पर 45 आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के साथ ईसीसीई की महत्वता एवं बच्चों के विकास के प्रमुख डोमेन पर राकेट लर्निंग द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा मॉड्यूल की ट्रेनिंग आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ को काफी रुचिकर लगी। उन्होंने इसमें उत्साह पूर्वक सम्मलित हुए। इसमें बाल्यावस्था शिक्षा की विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से उनको अनुभव कराया गया। इस ट्रेनिंग में तकनीकी प्रशिक्षण द्वारा ऑडियो विसुअल विडियो, मोबाइल के इस्तेमाल और डाटा कलेक्शन भी शामिल था ताकि वह इसका इस्तेमाल अपने केन्द्रों में बच्चों को सिखाने में कर सकें। अभी तक इस ट्रेनिंग अंतर्गत अमेठी जिले मे 130 मास्टर ट्रेनर को तैयार किया जा चूका है। यह मास्टर ट्रेनर अब राकेट लर्निंग के ट्रेनर की मदद से सेक्टर सत्र पर ट्रेनिंग कराएंगी।प्रशिक्षण मे बाजार शुकुल के सीडीपीओ अनूप श्रीवास्तव, टीएसयू के ब्लाक समन्वयक मनोज कुमार त्रिपाठी, मुख्यसेविका लख्खी देवी, रॉकेट लर्निंग संस्था से जिला सामन्यक सुरेश गुप्ता, आंगनवाड़ी मास्टर ट्रेनर शीला तिवारी व शिवानी श्रीवास्तव ने प्रशिक्षण मे प्रतिभाग किया।
Tags
विविध समाचार