तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बुजुर्ग को रौंदा, दर्दनाक मौत
सुल्तानपुर। सुल्तानपुर से हलियापुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार ट्रक ने बुजुर्ग टक्कर मारी। गंभीर रूप घायल बुजुर्ग को कुडवार अस्पताल आनन फानन में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।बल्दीराय थाना क्षेत्र के निरघिन का पुरवा मजरे केवट्ली निवासी आसाराम पुत्र शीतला दीन उम्र 65 वर्ष घर से केवटली चौराहे पर सामान लेने आया था। तेज रफ्तार आ रही ट्रक ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी जिससे बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर हालत में परिजन कुड़वार ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस हृदय विदारक घटना की सूचना वालीपुर पुलिस चौकी को दी गई। सूचना पाकर चौकी इंचार्ज आरके ओझा मौके पर पहुंचकर ट्रक तथा चालक को अपने कब्जे में ले लिया है, बताया जा रहा है कि ट्रक चालक शराब के नशे में था। पुलिस शव को कब्जे में लेते हुए आवश्यक विधि कार्रवाई में जुटी है।
Tags
विविध समाचार