ट्रकों से डीजल चोरी के मामले में लम्भुआ पुलिस को मिली बड़ी सफलता
सुल्तानपुर- ट्रकों से डीजल चोरी मामले में लंभुआ पुलिस को मिली बड़ी सफलता।डीजल चोर गिरोह के चार चोर गिरफ्तार।रात में हाईवे हाईवे पर खड़ी ट्रैकों से चोरी करते थे डीजल।डीजल चोरों में सूरज सिंह पुत्र जंग बहादुर निवासी हरिहरपुर थाना मुंशीगंज अमेठी,सनी यादव पुत्र दयाराम यादव खोखीपुर बंधुआकला सुल्तानपुर,अभय प्रताप सिंह पुत्र राम सिंह हरिहरपुर मुंशीगंज अमेठी,अंकुर सिंह पुत्र विंध्याबख्स सिंह निवासी उलराचंदौकी मुंशीगंज अमेठी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।स्कॉर्पियो गाड़ी से रात में हाईवे पर करते थे डीजल चोरी।लंभुआ कोतवाली क्षेत्र में हाईवे पर अब तक कई गाड़ियों से हुआ था डीजल चोरी।