कंटेंट लेखक द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित स्वतंत्र विचार लेखन प्रतियोगिता का परिणाम 15 अगस्त को घोषित किया गया, यह प्रतियोगिता 1 जुलाई से प्रारंभ होकर 14 अगस्त को संपन्न हुई जिसमें पूरे देश भर से सैकड़ो साहित्य प्रेमियों व लेखकों ने सफलतापूर्वक प्रतिभाग किया, जिसमें लेखकों व रचनाकारों ने स्वतंत्र रूप से अपने लेखन कला का प्रदर्शन किया, युवाओ ने भी पूरे दम-खम से लेखनी चलाई जिससे की प्रतियोगिता में चुनौती के स्तर अत्यधिक वृद्धि दिखाई दी। विजेता प्रतिभागियों की पुरस्कार धनराशि व प्रमाण पत्र सात कार्य दिवस के अंदर वितरित किये जायेंगे ।
विजेता प्रतिभागियों व उत्कृष्ट लेखकों की सूची :-
1) साहित्य और समाज :एक परिप्रेक्ष्या- कार्तिकेय मिश्रा
2)बिना वनस्पति जीवन की सम्भावनायें: जलवायु परिवर्तन और मानवता के प्रभाव- साक्षी सिंह
3) जय हो हिन्दुस्तान की- डॉ सी एम गुप्ता अटल
4) क्या यही है नारी जीवन- मीता मजुमदार
5) नारी को आशा नेह की तुम्हें सौंपती देह- वरुण तिवारी
6) पथरीले पथ पर जिसको चलना ना आया- डॉ अखंड प्रकाश
/उठो पार्थ अस्त्र उठाओ- अजब सिंह
7) पत्थर- सतीश देवांगन
8) क्या कहता है बचपन- चारु मित्रा
9) शिक्षक समाज- पूनम भसिन
10) निचता घृणता जब मन मे वाश करे तो वो मानव नहीं दानव बने- राहुल कुशवाहा
संपादक अनुराग शुक्ल का संदेश :-
सभी प्रतिभागियों व विजेता प्रतिभागियों का हार्दिक आभार एवं अभिनंदन, आप सभी के लेखनी सहयोग ने स्वतंत्र विचार लेखन प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न होने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है । कंटेंट लेखक एक अधिष्ठानिक कला और साहित्य पोर्टल हैं जो हिंदी भाषा के समृद्ध और सुंदर लेखन का प्रचार-प्रसार करता है। कविता, कहानी, गजल, नाटक, निबंध, व्यंग्य, संस्मरण, आत्मकथा, जीवनी, पुस्तक समीक्षा और फिल्म समीक्षा एक साहित्यिक उत्सव के रूप में उभरते हैं। हम भारतीय साहित्य और कला को समृद्धि देने के उद्देश्य से संघटित कवि सम्मलेनों और लेखन प्रतियोगिताओं को आयोजित करते हैं। हमारे लेखक, कवियों, और कलाकारों को विशेष सम्मान और उत्साह के साथ सम्मानित किया जाता है, जिनके साहित्यिक और कलात्मक योगदानों से हमारे समूह को गर्व महसूस होता है। हमारी टीम प्रतिभाशाली लेखकों को समर्थन और प्रोत्साहन देने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि वे अपने सर्वश्रेष्ठ रचनाओं को हमारे साथ साझा कर सकें। हमारे पाठकों का ध्यान आकर्षित करने के लिए, हम रोचक और उत्कृष्ट साहित्यिक सामग्री प्रस्तुत करते हैं जो उन्हें संतुष्टि और सटीकता के साथ नवीनता का अनुभव कराती है। हमारा मिशन है हर रूप में लेखन और साहित्य को प्रोत्साहित करना और हिंदी भाषा के जन-जन तक सर्वांगीणता से पहुंचाना। आप भी हमारे साथ जुड़कर साहित्यिक समृद्धि में योगदान देने में सक्रिय भागीदार बन सकते हैं। आइए, हमारे साथ यात्रा पर निकटवर्ती हों और साहित्य की इस रंगीन दुनिया में खो जाएँ!"
धन्यवाद !