अक्षय सनातन महासभा ने मेडिकल कॉलेज के मरीजों में वितरित किया फल

अक्षय सनातन महासभा ने मेडिकल कॉलेज के मरीजों में वितरित किया फल

केएमबी ब्यूरो

सुल्तानपुर। अक्षय सनातन महासभा के द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजकीय मेडिकल कॉलेज में मरीजों के बीच फल वितरण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एस के गोयल ने किया। महासभा द्वारा आयोजित इस फल वितरण कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज प्रशासन का भरपूर सहयोग रहा। फल का वितरण मेडिकल कॉलेज में भर्ती सभी मरीजो के बीच में किया गया। महासभा द्वारा आयोजित फल वितरण कार्यक्रम में जिले के मेडिकल कॉलेज में कार्यरत फिजिशियन डॉक्टर अनिल कुमार एवं डॉक्टर अविनाश चंद्र गुप्ता के साथ-साथ डॉक्टर केके तिवारी से भी अपेक्षित सहयोग प्राप्त हुआ। इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज के तमाम कर्मचारियों ने भी फल वितरण कार्यक्रम में भरपूर सहयोग किया।

अक्षय सनातन महासभा के पदाधिकारियो ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन को सहयोग देने के लिए धन्यवाद व्यापित किया है। कार्यक्रम में अक्षय सनातन महासभा के संस्थापक अध्यक्ष अखिलेश मिश्रा एवं कार्यवाहक अध्यक्ष अजय कुमार पाल, कार्यवाहक अध्यक्ष बाबूराम यादव, सचिव रोहित वर्मा के साथ-साथ संस्था के अन्य पदाधिकारियों ने भी अपनी सहभागिता निभाई। मेडिकल कॉलेज प्रशासन एवं अक्षय सनातन महासभा के पदाधिकारियों व अन्य सहयोगी बंधुओं द्वारा मरीज के बीच में फल वितरण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। महासभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एस के गोयल ने महासभा के पदाधिकारियों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन होने से मरीज के साथ मेडिकल कॉलेज प्रशासन का भी मनोबल बढ़ता है। संस्था इस तरीके का अगर कोई कार्यक्रम करती है तो मेडिकल कॉलेज प्रशासन पूरी तरह से सहयोग देता रहेंगा। कार्यक्रम में चार्टर्ड अकाउंटेंट अरविंद सिंह, केएमबी न्यूज़ के ब्यूरो चीफ रुखसार अहमद, जिला संवाददाता मोहम्मद अफसर, राम अजोर शर्मा, दयाराम, मोहम्मद काशिफ, रंजीत यादव आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा किया। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष अखिलेश मिश्रा ने फल वितरण कार्यक्रम में सहयोग देने के लिए मेडिकल कॉलेज प्रशासन के साथ-साथ अन्य सभी सहयोगी बंधुओं का हृदय से आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम के सकुशल संपन्न होने पर हर्ष व्यक्त किया।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال