जिले के चर्चित आजाद हत्याकांड की जांच अब नवागत कोतवाल श्याम सुंदर के हाथ
केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने धम्मौर में रहे थानाध्यक्ष श्याम सुंदर पांडेय के ऊपर जताया भरोसा सौंपी कोतवाली देहात थाने की कमान। विदित रहे कि अधिवक्ता आजाद अहमद की गोली मारकर सरेआम हत्या करने व अधिवक्ता के भाई को गोली मारकर घायल करने के मामले में पूर्व थानाध्यक्ष कृष्ण मोहन की भूमिका शुरू से ही संदिग्ध नजर आ रही थी। इस चर्चित हत्याकांड के बाद से अभी तक मुख्य हत्यारोपी हिस्ट्रीशीटर सिराज अहमद उर्फ पप्पू वह उसका सहयोगी इस्माइल उर्फ प्रिंस फरार चल रहे हैं। घटना के बाद से अधिवक्ताओं व मृतक के परिजनों द्वारा कोतवाली देहात के पूर्व थानाध्यक्ष कृष्ण मोहन पर वंचित अपराधियों पर रहम दिली दिखाने के आरोप लगते रहे जिसके चलते बीते बुधवार 16 अगस्त को एसपी सोमेन वर्मा ने कोतवाली देहात थाना अध्यक्ष रहे कृष्ण मोहन को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया था। अब देखना यह होगा कि जिले के तेजतर्रार थानाध्यक्ष श्याम सुंदर कप्तान के भरोसे पर कितना खरे उतरते हैं और अधिवक्ता हत्याकांड में फरार चल रहे दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफल होते हैं या नहीं यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
Tags
विविध समाचार