गोवंश लाद कर भाग रही पिकअप के रौदने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत
केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। गोवंश लाद कर भाग रही पिकअप के टक्कर मारने से एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। मामला जनपद के दोस्तपुर व अखंड नगर थाने से जुड़ा है जहां बीती रात गोवंश लदी पिकअप को दोस्तपुर थाना क्षेत्र के ग्रामीणों ने घेरकर पकड़ने की कोशिश की तो पिकअप का ड्राइवर एक व्यक्ति को पिकअप के नीचे रौदते हुए चला गया जिससे मौके पर ही उस व्यक्ति की मौत हो गई और ड्राइवर पिकअप लेकर मौके से भाग निकला। अखंड नगर थाना क्षेत्र के नगरी मार्ग बाघे नगर गांव के पास अनियंत्रित होकर पिकअप पलट गई जिसमें लगे 1 गोवंश की मौके पर ही मौत हो गई, बाकी गोवंश का इलाज चल रहा है। थानाध्यक्ष अखंड नगर ने बताया मामला दोस्तपुर और अखंड नगर थाने से जुड़ा है क्योंकि एक व्यक्ति की दोस्तपुर थाना क्षेत्र में पिकअप के रौंद देने से मौत हुई है इसलिए इस संबंध में दोस्तपुर को थाने पर ही मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है।
Tags
विविध समाचार