सफलता के एकदम नजदीक हैं गोमती मित्र, बच्चों को भी होने लगी मां गोमती की फ़िक्र
सुल्तानपुर। एक पुरानी कहावत है की जिस काम को जल्दी पूरा करना हो, आसानी से पूरा करना हो,उसमें बच्चों को लगा दीजिए वो पूरी मेहनत के साथ उस काम को अंजाम तक पहुंचा देंगे, कुछ ऐसा ही अब हो रहा है गोमती मित्र मंडल परिवार के साथ जहां अब साप्ताहिक श्रमदान में बच्चों की सहभागिता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, रविवार बच्चों के विद्यालय का अवकाश होता है और वह पूरा दिन बच्चे मां गोमती स्वच्छता मिशन को समर्पित कर रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह कहते हैं की बच्चों के उत्साह को देखते हुए हम लोग भी दुगनी ऊर्जा के साथ श्रमदान में जुड़ जाते हैं ताकि उनकी बराबरी कर सकें, बच्चे श्रमदान के दौरान बीच-बीच में मां गोमती के जयकारे लगाते रहते हैं, हंसी मजाक करते रहते हैं और श्रमदान के बाद होने वाले जलपान का भी पूरा मजा लेते हैं। रविवार 6 अगस्त का श्रमदान भी बच्चों ने पूरी मेहनत के साथ किया और 3 घंटे की मेहनत के बाद पूरे तट परिसर को साफ सुथरा कर दिया, सायंकाल होने वाली मां गोमती की आरती की तैयारियों को मुकम्मल किया गया। श्रमदान में मुख्य रूप से उपस्थित रहे प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन, मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी, मुन्ना सोनी, राकेश मिश्र, मुन्ना पाठक, राजेन्द्र शर्मा, प्रदीप कसौधन, युवा मंडल अध्यक्ष अजय वर्मा, सागर सोनकर, अर्जुन, तेजस्व पाण्डेय, आयुष, हैप्पी, तुषार, आदित्य, पीयूष, श्रेयांश, रुद्र, अर्पित, अंश, आभास शर्मा, दीपु, आदर्श, अरुण आदि।
Tags
विविध समाचार