जिले के बहुचर्चित अधिवक्ता आजाद हत्याकांड में कोतवाल पर चला एसपी का चाबुक
केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। जिले के बहुचर्चित अधिवक्ता आजाद हत्याकांड में शिथिलता पर देहात कोतवाल कृष्ण मोहन सिंह पर एसपी ने चलाया चाबुक। पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से देहात कोतवाल कृष्ण मोहन को लाइन हाजिर कर दिया है। मालूम हो कि बीते 1 सप्ताह पहले अधिवक्ता को गोलियों से भून दिया गया था। इस गोलीकांड में अधिवक्ता के साथ उनका भाई भी गंभीर रूप से घायल हुआ था जिसे इलाज के लिए केजीएमयू रेफर किया गया था। इस हत्याकांड में सिराज सहित अन्य अभियुक्तों का नाम आया था जिसमें अभी तक मुख्य अभियुक्त हिस्ट्रीशीटर सिराज हुआ उसके भाई की की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। हालाकि मामले में अभी तक 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा चुकी है लेकिन अभी भी मुख्य अभियुक्त हिस्ट्रीशीटर सिराज तक पुलिस नहीं पहुंच सकी है।हिस्ट्रीशीटर सिराज अहमद पप्पू की गिरफ्तारी के लिए लगाई गई अन्य टीमों की सक्रियता की भी एसपी ने जांच शुरू कराई। एसओजी प्रभारी उपेंद्र सिंह समेत अन्य पर भी कार्यवाही की तलवार लटक रही है। एसपी सोमेन वर्मा ने देहात कोतवाल कृष्ण मोहन के लाइन हाजिर होने की पुष्टि की है।
Tags
विविध समाचार