हत्यारोपी हिस्ट्रीशीटर सिराज के घर के अवैध कब्जे पर गरजा बुलडोजर, नोटिस की गई चस्पा
केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। आजाद हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त सिराज अहमद उर्फ पप्पू के प्यारेपट्टी स्थित आवास पर बुलडोजर चला। 83 कार्रवाई के तहत सड़क पर अवैध कब्जा करने वाले ढांचे पर बुलडोजर गरजा। बुलडोजर चलने की कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया। नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय की मौजूदगी में भारी पुलिस फोर्स तैनात रही। पुलिस बल की मौजूदगी में आवास पर कुर्की की नोटिस चस्पा की गई। अब तक सात अभियुक्त मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं। सिराज अहमद और प्रिंस की गिरफ्तारी के लिए एसपी सोमेन वर्मा के आदेश पर पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। मालूम हो कि बीते दिनों अधिवक्ता आजाद अहमद की गोली मारकर सरेआम हत्या कर दी गई थी और इस गोली कांड में अधिवक्ता का भाई गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे इलाज है केजीएमयू रेफर किया गया था। अधिवक्ता के भाई का अभी भी केजीएमयू में इलाज चल रहा है। इस हाई प्रोफाइल हत्याकांड से जिले के अधिवक्ताओं में खासा रोष है। घटना के 6 दिन बीत जाने के बाद अधिवक्ताओं का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए अभी तक इस मामले की छ: अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल रवाना कर दिया लेकिन अभी भी मुख्य अभियुक्त एवं उसका सहयोगी इस्माइल उर्फ प्रिंस निवासी घरहां खुर्द कोतवाली नगर पुलिस के शिकंजे से दूर है। तमाम प्रयासों के बाद भी पुलिस के हाथ अभी भी इन दोनों अभियुक्तों के नजदीक नहीं पहुंच पा रहे हैं। अभियुक्त पर दबाव बनाने के लिए कुर्की की कार्रवाई पुलिस प्रशासन द्वारा की गई। मुक्त मुख्य अभियुक्त हिस्ट्रीशीटर सिराज के घर के गेट को बुलडोजर से गिरा कर कुर्की की कार्रवाई पुलिस द्वारा की गई। अब देखना है कि इसके बाद भी मुख्य अभियुक्त सिराज व उसका सहयोगी प्रिंस पुलिस की गिरफ्त में आता है या पुलिस इसी तरह से हाथ पांव मारती रहेगी।
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं जिले के सांसद मेनका गांधी इस समय जिले के दौरे पर हैं और हत्याकांड पर सख्त से सख्त कार्रवाई कर अविलंब गैंगस्टर को गिरफ्तार करने को पुलिस प्रशासन को निर्देश दिया है। सांसद मेनका गांधी ने कहा कि वह अपने क्षेत्र में गैगेस्टर को बर्दाश्त नहीं करती हैं। अधिवक्ता आजाद के हत्याकांड पर सांसद मेनका संजय गांधी ने पुलिस प्रशासन पर दिखाई सख्ती।सुल्तानपुर संसदीय क्षेत्र में गैंगस्टर सिराज अहमद को वह बर्दाश्त नहीं कर सकती। दिशा की बैठक के बाद सांसद ने अधिवक्ता संघ के साथ जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक किया। सांसद ने कहा कि मुख्य हत्या अभियुक्त गैंगस्टर सिराज अहमद एनकाउंटर के भय से जिला छोड़कर फरार हुआ। सांसद ने पुलिस अधीक्षक को जल्द गिरफ्तारी के लिए सख्त निर्देश दिए।
Tags
अपराध समाचार