अलावलपुर प्राथमिक विद्यालय के टीचर व बच्चों के कीचङ व पानी से होकर जाने को मजबूर
सुल्तानपुर। जिले के जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत अलावलपुर गांव का है जहां पर गांव में ही स्थित प्राथमिक विद्यालय में बाउंड्री वॉल बन जाने के कारण चारों तरफ का रास्ता बंद हो गया जिसको लेकर जो रास्ता बना भी है वह सीधे तालाब से होकर जाता है जहां पर थोड़ा सा भी पानी बरस जाने की वजह से तालाब का आकार तालाब में तब्दील हो गया है जिसको लेकर शिक्षक शिक्षिकाएं व बच्चों को तालाब के पानी में घुसकर विद्यालय में आने जाने को लेकर विवश होना पड़ रहा है जिस पर जिम्मेदार लोग मौन बने बैठे हैं जहां एक तरफ सरकार द्वारा नया सवेरा के तहत बच्चों को जागरूकता कार्यक्रम करते हुए बच्चों की पढ़ाई के लिए कदम उठा रही है तो वहीं दूसरी तरफ लापरवाह जिम्मेदारों की वजह से इनकी बानगी बयां कर रही है। अब यह देखना है कि इस पर जिम्मेदार लोग कब अमल करते हैं। बल्कि यही नहीं विद्यालय में काफी मुश्किल में पहुंचने के बाद वहां पर बच्चों की संख्या चार से लेकर 6 दिखाई पड़ती है। इससे यह साफ जाहिर होता है कि जिम्मेदार की लापरवाही के चलते बच्चों के भविष्य के ऊपर सीधा तलवार चल रही है। इसी हिसाब से यदि रहा तो वहां पर बच्चों की संख्या जीरो हो सकती है क्योंकि अत्यधिक जलभराव होने के कारण रास्ता पूर्ण रूप से बाधित हो गई है और बच्चों से लेकर शिक्षक शिक्षिकाएं तक का आवागमन बंद हो चुका है। वही ग्राम वासियों का कहना है कि लापरवाही के चलते जिम्मेदार लोगों को कई बार अवगत कराया गया इस रास्ते में मिट्टी को पटवा कर यदि ऊंचा कर दिया गया होता तो शायद जल भराव न होता लेकिन कमीशन के चक्कर में अपना कार्य पूरा कर लिया गया और रास्ते का कार्य अधूरा रह गया। इससे यह साफ जाहिर हो रहा है कि सरकार की शिक्षा क्षेत्र में नीतियों पर जिम्मेदार लोग पानी फेरने पर लगे हुए है।
Tags
विविध समाचार