रूठना
मैं हो बेचैन जाता हूँ
तुम्हारे रूठने भर से ।
भर आती आँख है मेरी
तुम्हें बस याद करने से ।
तुम्हारा रूठना मुझको
हमेशा ही रुलाता है ।
तुम्हारा मुस्कुराना तो
नया जीवन दे जाता है ।।
(२)
न देखूँ आँख भर जिस दिन
उदासी छाई रहती है ।
मैं खोया सा पड़ा रहता
मायूसी छाई रहती है ।।
निहारे चाँद को जैसे
चक़ोरा मुग्ध होता है ।
हमारे हाथ में वैसे
तुम्हारा चित्र होता है ।।
(३)
हुई जो है ख़ता मुझसे
चलो अब माफ़ कर दो तुम ।
तुम्हारा रूठना मुझको
अजब सा दर्द देता है ।।
तुम्हीं तुम हो अधर पर नेत्र में
दिल में और मन में ।
न कोई और आ सकता
इरादे-इश्क़ महफ़िल में ।।
राजन शर्मा
दिल्ली ।
(राजनीतिक गुरु श्री कुमार विश्वास के अन्दाज़ में पढ़े )
Tags
विविध समाचार