कीचड़ युक्त पीडब्ल्यूडी के मार्ग से आने जाने को मजबूर हैं परिषदीय विद्यालय आलापुर के छात्र
बल्दीराय सुलतानपुर। कीचड़ युक्त मार्ग से होकर परिषदीय विद्यालय के छात्र आ जा रहे हैं नागरिको के बार-बार शिकायत के बावजूद भी विभाग के कर्मचारी ध्यान नहीं दे रहे हैं बरसात के इस मौसम में नागरिक उक्त मार्ग पर गिरकर चोटिल हो रहे हैं। ज्ञात रहे कि बल्दीराय से आला मऊ होते हुए यह मार्ग भखरी विरधौरा संपर्क मार्ग को जोड़ता है इस मार्ग से दर्जनों गांव के नागरिक बल्दीराय तहसील मुख्यालय के लिए आते जाते हैं आलामऊ गॉव में परिषदीय विद्यालय की है जिसमें आसपास गांव के छात्र पढ़ने जाते हैं। मार्ग पर कीचड़ हो जाने के कारणनागरिकों के साथ-साथ विद्यालय के बच्चे भी स्कूल नहीं जा पाते मार्ग खराब होने से गांव में किसी बड़ी बीमारी की आशंका प्रबल दिखाई पड़ रही है। नागरिकों ने बताया कि यह मार्ग बल्दीराय से आलामऊ होते हुए बिरधौरा भखरी संपर्क मार्ग को जोड़ता है हम लोगों का यही एक मार्ग है जो तहसील बल्दीराय मुख्यालय को जाने के लिए है परंतु आलामऊ गांव में मार्ग पर कीचड़ भर गया है जिससे नागरिक व विद्यालय के छात्र रोज गिरकर चोटिल हो रहे है आलामऊ के ग्राम प्रधान भी इस मार्ग की दशा पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं बार-बार नागरिकों द्वारा शिकायत भी की गई लेकिन ग्राम प्रधान एवं पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों मे जूं तक नहीं रही है। क्षेत्र के नागरिकों ने जिलाधिकारी से मार्ग को ठीक कराए जाने की मांग की है।
Tags
विविध समाचार