पुलिसिया कार्यशैली को धता बताते हुए बीती रात बेखौफ चोरों ने ज्वेलरी की दुकान को बनाया निशाना
केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। बेखौफ लुटेरे लगातार दे रहे हैं चोरी और लूट की घटना को अंजाम लेकिन नाली, खड़ंजा व जमीनी विवाद मे उलझ कर रह गई जनपद के थानों की पुलिस। जबकि हाईकोर्ट के निर्देश के बाद डीजीपी ने प्रदेश भर के थानों की पुलिस को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि किसी भी दशा में थाने की पुलिस जमीनी विवाद में कब्जा दिलाने व कब्जा हटाने में दखलंदाजी नहीं करेगी लेकिन बावजूद इसके अक्सर देखा जाता है कि थानों की पुलिस इन्हीं विवादों में उलझी रहती है और थाना क्षेत्रों में आए दिन गौ तस्कर व लुटेरे बेखौफ होकर घटना को अंजाम देते रहते हैं। जनपद में लगातार हो रही चोरी व लूट की घटनाओं मे ताजा मामला चांदा कोतवाली की गारवपुर चौकी क्षेत्र का है जहां बीती रात बेखौफ अज्ञात चोरों ने राजेश ज्वेलर को अपना निशाना बनाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर दुकान के अंदर रखे लगभग 7 किलो चांदी और 35 से 40 ग्राम सोना व सीसीटीवी का हार्ड डिस्क उठा ले गए। जब सुबह आस-पड़ोस के लोगों ने देखा दुकान की शटर का ताला टूटा हुआ है तो इसकी जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा दुकान मालिक को दी गई। दुकान का ताला टूटने व दुकान से सोने व चांदी गायब होने से दुकान मालिक के होश उड़ गए। घटना के संदर्भ में पुलिस से वार्ता करने की कोशिश की गई लेकिन किसी से वार्ता नहीं हो सकी, फिलहाल इस मामले में पुलिस कुछ भी कहने से कतरा रही है।
Tags
अपराध समाचार