सांसद महोदया: एक नजर बाजार शुक्ल के मखदुमपुर, छज्जू मोहिउद्दीनपुर सत्थिन वाया जगदीशपुर रोड पर भी
बाजार शुक्ल, अमेठी। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे बनने के पश्चात जो क्षति इन रोड़ों की हुई है, शब्दों में बयां करना ऊंट के मुंह में जीरा के समान है, जिसका खामियाजा 15 से 20 गांव को उठानी पड़ रही। बताते चलें मखदूम पुर कला से लेकर नादी, बदलगड भरोसी का पुरवा, बख्तावर नगर, जालिम का पुरवा,छज्जू मोहिउद्दीनपुर, सत्थिन्, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, क्रास करके जगदीशपुर पहुंचना टेढ़ी खीर के समान है।व्यापार के मामले में जगदीशपुर एक हब सेंटर होने के नाते सारे ग्राम वासियों का आवागमन इसी रोड से होकर जाता है। सारा व्यापार का दारोमदार इन्हीं रोडो से होकर जगदीशपुर जाने को मजबूर करता है। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के भारी भरकम लोडर बड़ी-बड़ी क्रेनो के आवागमन से इन रोड़ों का हाल बुरा है। प्रशासन से कई बार इन लिंक रोडो के बारे में अवगत कराया गया।सांसद महोदया से भी इन लिंक रोड़ों के खताहल पोजिशन की जानकारी दी जा चुकी है, पर ढाक के दो पात कहावत चरितार्थ हो रही है। इस सब के बावजूद प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। लगभग 20 हजार की आबादी इन्ही रोड़ों से होकर आवागमन करती है, कई बार विधायक सुरेश पासी जो पूर्व में राज्य मंत्री थे, इन रोड़ों के बारे में अवगत कराया गया, पर इन रोड़ों को पूछने वाला कोई जन प्रतिनिधि दिखाई नही देता। प्रशासन अगर चाह ले तो राहत मिल सकती है आए दिन लोग दुर्घटना का शिकार होने से बच सकते है। जिन रोड़ों पर डामरीकरण हुआ भी तो उन रोड़ों को देखकर दुख होता है। इन हालातों को देखते हुए सरकार से और माननीय सांसद महोदया एवं केंद्रीय मंत्री से जनता को बड़ी उम्मीद है। 2024 के इलेक्शन से पहले इन रोड़ों पर समुचित ध्यान दिया जाए,अन्यथा इसकी जिम्मेदार आप खुद होंगी।ग्रामीणों के कथन अनुसार कभी न कभी केंद्रीय मंत्री एवं अमेठी सांसद दीदी स्मृति ईरानी की नजर जरूर पड़ेगी और इन पर कार्य होगा। 184 जगदीशपुर विधानसभा के विधायक एवं पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री से भी सैकड़ों बार इन रोडो की शिकायत की गई, विस्तार से इन पर चर्चा भी हुई पर आश्वासन के बावजूद कुछ हाथ नहीं आया, आश्वासन से ग्रामीणों का समुचित आवागमन व्यवस्थित होने वाला नहीं है। अब तो एक ही आस बची है अबकी बार माननीय केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अमेठी, दीदी स्मृति ईरानी दौरे पर आएंगी उनसे ग्रामीणों की मुख्य मांगों में इन रोडो का खस्ताहाल पन दिखाया जाएगा। और मांग की जाएगी कि इन रोडो की हालत बद से बदतर होने से बचाएं, और ग्रामीणों को मुख्य मार्ग से व्यवस्थित सुगम यातायात व्यवस्था पर ध्यान केंद्रित करें।
Tags
विविध समाचार