वर्कशॉप जेई के आगे जयसिंहपुर एसडीओ और जेई बेबश, हफ्ते भर से अंधेरे में रहने को मजबूर हैं ग्रामीण
जयसिंहपुर सुलतानपुर। जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र में विद्युत उपकेंद्रों से की जाने वाली विद्युत आपूर्ति वर्कशॉप जेई की मनमानी के चलते सुचारू रूप से नही होने के चलते ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर है। क्षेत्र के जले ट्रांसफार्मरों को बदलवाने के लिये स्थानीय जेई और एसडीओ को कड़ी मशक्कत के बाद भी ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध नही हो पा रहा है। वर्कशॉप जेई के आगे स्थानीय अधिकारी बेबश नजर आ रहे हैं।गौरतलब हो कि जहां सरकार द्वारा आम जनमानस को सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति हो इसके लिये चौबीस घंटे में जले ट्रांसफॉर्मर को बदलने का आदेश जारी किया गया है बावजूद इसके वर्कशॉप जेई की मनमानी के चलते लोंगों के घरों में हफ्ते बीत जाने के बाद भी अंधेरा छाया हुआ है। स्थानीय सर्किल के जेई और एसडीओ की जले ट्रांसफार्मरों की मांग के बाद उसे वर्कशॉप जेई पेंडिंग में डाल कर हफ्ते हफ्ते तक उपलब्ध नही करा रहे। ऐसा ही मामला जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के विरसिंहपुर उपकेंद्र के अंतर्गत अमदेवा गांव की निषाद बस्ती में लगा 25केबी का ट्रांसफार्मर हफ्ते भर पहले जल गया जिससे बस्ती के करीब सैकड़ों घरों में अंधेरा छा गया जिसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों द्वारा विरसिंहपुर विद्युत उपकेंद्र के जेई मो0 नसीम को दी। स्थानीय लाइन मैन की जांच के बाद इसे बदलवाने के लिये जेई द्वारा कागजात बनाकर भेज भी दिया गया किन्तु वर्कशॉप जेई की मनमानी के चलते ट्रांसफॉर्मर नही उपलब्ध करवाने से ग्रामीण हफ्ते भर से अंधेरे में रहने को मजबूर है जिससे बच्चों की पढ़ाई के साथ विजली से चलने वाले उपकरण पूरी तरह से ठप पड़ गए है। वही जब ग्रामीणों द्वारा जेई मो0 नसीम से बात की तो उन्होंने कहा कि हमारी तरफ से पूरी कार्यवाही कर विभाग को भेज दी गई है जब वर्कशॉप से ट्रांसफॉर्मर मिलेगा तभी लग सकता है हमे वर्कशॉप से समय पर ट्रांसफार्मर नही मिल पा रहे है। ग्रामीणों ने जब इस संबंध में एसडीओ जयसिंहपुर अमरजीत यादव से बात की तो वह भी वर्कशॉप जेई की मनमानी के चलते बेबश नजर आए और कहा कि आप लोग भी बात कर लीजिये हम लोग बात करके देख चुके है। वहीं जब ग्रामीणों ने वर्कशॉप जेई से फोन पर बात करना चाहा तो बार बार फोन करने के बाद भी महोदय फोन उठाना मुनासिब नही समझे। जिससे हफते भर से ग्रामीण लाचार और बेबश तो है ही साथ ही क्षेत्र के जेई और एसडीओ भी बेबश और लाचार नजर आ रहे हैं। वर्कशॉप जेई की मनमानी के चलते सरकार की मंशा पर पानी फेरा जा रहा। ग्रामीण बैजनाथ निषाद, धर्मराज,अयोध्या प्रसाद, झिगुरी समेत दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि हफ्ते भर से ट्रांसफॉर्मर जला हुआ है किंतु विभागीय अधिकारी इसे बदलवाने की जहमत उठाना मुनासिब नही समझ रहे जिससे हम सभी अंधेरे में रहने को मजबूर है। सरकार द्वारा दिये गए आदेश निर्देश सब हवा हवाई साबित हो रहा है।
Tags
विविध समाचार