मौके पर मजदूर भले ही काम न कर रहे हो लेकिन कागजों में चल रहा है मजदूरों का फावड़ा धड़ाधड़
सुलतानपुर। विकास खंड बल्दीराय के दरियापुर की सड़कों पर मनरेगा मजदूर भले ही काम करते न दिखते हो, लेकिन कागज में मजदूरों का फावड़ा तेजी के साथ चल रहा है।दरियापुर गांव में मनरेगा का काम चलने की गवाही अधिकारियों और मनरेगा की साइड दे रही है। धरातल पर काम न होने से दरियापुर ग्राम पंचायत के जागरूक ग्रामीणों ने विकास भवन पर पहुंचकर तस्वीर के साथ प्रार्थना पत्र देकर लोकपाल मनरेगा व खंड विकास अधिकारी से कार्रवाई की मांग की। ग्रामीण वेद प्रकाश, अमित मिश्रा, छोटे लाल, रामकुमार, रोशन लाल, शिवप्रसाद तिवारी, राजधर मिश्रा, प्रकाश मिश्रा, शिव मूर्ति तिवारी आदि का आरोप है कि दरियापुर में अख्तर के ट्यूबेल से तालाब तक मिट्टी कार्य व पाल के चक से पूरे नेवल तक मिट्टी निर्माण कार्य को गांव वालों ने कहा कि ब्लॉक के तकनीकी सहायक बगैर साइट पर गए बैठे-बैठे एमबी कर दे रहे हैं। इस फर्जीवाड़े में ग्राम पंचायत अधिकारी समेत ब्लॉक के जिम्मेदार अधिकारी भी शामिल हैं। गांव वालों का कहना है कि लोकपाल मनरेगा व खंड विकास अधिकारी यदि अपने स्तर से जांच करके निष्पक्ष कार्रवाई नहीं किए तो वे लोग जल्द ही जिलाधिकारी से मिलकर इस अनियमितता की जांच किसी निष्पक्ष एजेंसी से कराए जाने की मांग करेंगे। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी सत्यनारायण सिंह ने कहा कि मौके पर पहुंचकर जांच की जाएगी। जांच में पाए गए तथ्य के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।इस मामले की विस्तृत जांच कराई जाएगी। इसमें जो भी लोग दोषी होंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Tags
विविध समाचार