ब्राह्मणों और रामायण पर बिगड़े बोल के विरोध में स्वामी प्रसाद का फूका गया पुतला
सुल्तानपुर। जय परशुराम युवा सेना द्वारा 'स्वामी प्रसाद मौर्य' द्वारा लगातार सनातन हिन्दू धर्म और धर्म संरक्षक ब्राह्मण पर असभ्य टिप्पणियाँ करते रहते हैं और सनातन धर्म के पवित्र रामायण पाठ को जला देते हैं और हिन्दू (सनातन धर्म) अपमानित करने के विरोध में स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला दहन किया गया और संगठन द्वारा यह निर्णय दिया गया कि यदि स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा आगे किसी भी प्रकार की अपमानजनक टिप्पडी और ब्रह्मण तथा सत्य सनातन पर अमर्यादित बयान दिया तो जय परशुराम युवा सेना इसके खिलाफ अन्दोलित होगी। आदरणीय मीडिया बन्धुओं के माध्यम से सपा सुप्रीमो सुप्रीमो अखिलेश यादव को यह कहना चाह रहे है कि स्वामी प्रसाद मौर्य को त्वरित इलाज की जरूरत है, उन्हें तत्काल किसी अच्छे पागल खाने में भर्ती कर इलाज करवाएं। कार्यक्रम की अगुआई संगठन के संरक्षक जगद्मण प्रसाद गोस्वामी (शाण्डिल्य) ने की इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष-संतोष तिवारी (रिंकू)
उपाध्यक्ष सतीश पांडे बजरंगबली कोषाध्यक्ष कपिल देव तिवारी एवं संगठन के आशीष दुबे सूरज उपाध्याय सुमित दुबे, इंद्र पांडे, विकास तिवारी, आदर्श पाण्डेय, शिवांश तिवारी, आयुष, विनीत, विवेक तथा संगठन के आदि सभी सदस्य सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार