कॉउन्सिल आफ उद्योग व्यापार मंच ने व्यापारियों को "पंच प्रण" की दिलाई शपथ, नगरवासियों को भेंट किया तिरंगा
सुलतानपुर।काउंसिल ऑफ उद्योग व्यापार मंच के तत्वाधान में स्वतंत्रता दिवस को लेकर चल रहे अभियान के तहत मंच के जिलाध्यक्ष कुलदीप गुप्ता दिशा निर्देशन पर जिला महामंत्री राजेश महेश्वरी के संयोजन में एवं नगर अध्यक्ष रवि सोनी के नेतृत्व में चार दिवसी जागरूकता अभियान की शुरुआत की। नगर के चौक गल्ला मंडी, आगरा चौराहा, बाटा गली क्षेत्रों में प्रतिनिधि मंडल ने भ्रमण किया ।क्षेत्र के व्यापारियों से मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना और सरकार की मंशा के अनुरूप व्यापारियों को पंच प्रण की शपथ दिलाई और हर घर तिरंगा अभियान के लिए तिरंगा भेंट किया । जनमानस से अपील की 13 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने अपने घरों पर तिरंगा फहरा कर राष्ट्रीय पर्व को सद्भाव, समन्वय स्थापित कर मनाए। इस भ्रमण अभियान में नगर सचिव मानिक लाल, अश्वनी वर्मा,नगर युवा अध्यक्ष शुभम जैन विश्वनाथ बरनवाल आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार