समाजसेवी द्वारा समाचार पत्र बिक्रेताओ को मिष्ठान व अंग वस्त्र देकर किया गया सम्मानित
सुलतानपुर। बल्दीराय तहसील क्षेत्र के अंतर्गत बहुरांवा बाजार में समाज सेवी पीरौसरैया प्रधान प्रतिनिधि विक्रम प्रताप सिंह ने क्षेत्र के समाचार पत्र विक्रेताओ को स्वतंत्रता दिवस व जन्माष्टमी त्योहार के अवसर पर अंग वस्त्र व मिष्ठान देकर सम्मानित किया। समाचार पत्र विक्रेताओ ने उनके कार्यो की सराहना की। समाज सेवी विक्रम सिंह गोलू ने समाचार पत्र एजेंसी के हाकर उमा शंकर दूबे, राजमणि दूबे, सुरेश यादव, बद्री, अगम दूबे समेत दर्जनों बलदीराय तहसील के समाचार पत्र बिक्रेताओ को मिष्ठान तथा अंग वस्त्र भेंटकर उन्हे सम्मानित किया। समाजसेवी विक्रम सिंह ने कहा कि समाचार पत्र के बिक्रेताओ द्वारा हमे ठंडी गर्मी बरसात चाहे जो मौसम हो समय से अखबार मुहैया हो जाता है। समाचार पत्र से देश विदेश का समाचार प्राप्त होता है। समाचार पत्र विक्रेताओं का योगदान समाचार पत्र के में बहुत है। जो अपने परिवार को छोड़कर लोगो तक समाचार पत्र पहुंचाने का कार्य करता है। इस अवसर पर क्षेत्र के रंजीत सिंह, अमित सिंह, राजेन्द्र यादव, रूपेश दूबे सहित तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार