बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में दाद, खुजली एवं बुखार के साथ फैल रहा है आई फ्लू का खतरा
मुबारिजपुर : प्रभावित क्षेत्रों में आई फ्लू के अलावा दाद, खुजली और बुखार के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य टीमें उन स्थानों पर नहीं जा रही है जहां पर वास्तविक रूप से लोगों को दवाओं की जरूरत है। क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित कई गांव में बच्चों से लेकर बड़ो में आई फ्लू फैला हुआ है। हर परिवार में कोई न कोई आई फ्लू की चपेट में है तो वहीं बुखार और दाद, खाज, खुजली के मरीज बढ़ रहे हैं ग्रामीणों की माने तो स्वास्थ्य विभाग की टीमें सुविधा जनक स्थानों पर पहुंचकर कैंप लगा रही हैं। जबकि दूर दराज के क्षेत्रों में अभी तक टीम की पहुंच नही है। वहीं दूसरी ओर ब्लॉक गंगेश्वरी क्षेत्र के कसाईपुर जामनोवाली मढ़ैया पौरारा सिरसा मिर्जापुर काई मलकपुर मरौरा खाजेपुर जीवपुर मुबारिजपुर सलारा व हाजीपुर मे चौधरी कंवर सिंह तंवर के नेतृत्व में टीम पहुंची। सड़क किनारे स्वास्थ्य कैंप लगाकर दवायें वितरित की गयीं। पूर्व सांसद कंवर सिंह तंवर ने मरीजों को दवा बांटी गयी है।
Tags
विविध समाचार