हरे पेड़ को खत्म करने वाले ठेकेदार इब्राहिम के आगे पुलिस व वन विभाग मौन
भदैया, सुल्तानपुर। जहां पर प्रदेश सरकार हरे पेड़-पौधे लगाने के लिए लाखों करोड़ों रूपए खर्च कर रही हैं।लेकिन पेड़ों की कटाई को रोकना बड़ा मुश्किल साबित हो रहा है। भदैया ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत लाखीपुर ग्राम सभा में रात-दिन कोतवाली पुलिस वा 112 नम्बर पुलिस की मिलीभगत से हरे आम वा महुआ के पेड़ों की कटाई का काम जारी है। ट्रैक्टर-ट्राली पर लादकर लकड़ी को ठेकेदारों द्रारा बनायें गए अड्डी पर पहुंचाया जा रहा है। क्षेत्र के लकड़ी माफिया इब्राहिम ने पेड़ काटने से पहले कोतवाली पुलिस एवं वन विभाग के कर्मचारी मिल-जुलकर हरे पेड़ की कटाई का खेल खेल रहे हैं। अगर यही हालात रहा तो क्षेत्र पेड़ों से खाली हो जाएगा। जहां क्षेत्र के नेताओ ने हरे पेड़ पौधे लगाकर एक फोटो खिंचवाककर क्षेत्र में अपना वाहवाही लुटने का काम कर रहे हैं।पुछे जाने पर भाजपा नेता भदैया मंडल अध्यक्ष राजेश चौबे ने पर्यावरण को संतुलित रखने के लिये पेड़-पौधों का होना आवश्यक होने की बात करते हैं। जबकि उसके लिये सरकार द्वारा बड़े-बड़े बैनर लगवाकर प्रचार-प्रसार किया जाता है। पौधे लगाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे है।पर सच यह है कि पेड़ तो कम लगते हैं। क्षेत्र में उनकी कटाई जोरों पर हो रही है।हरे पेड़-पौधों की कटाई से अवैध कमाई तो लकड़ी माफियाओं के साथ साथ पुलिस एवं वनविभाग को होती हैं। सूत्र बताते है कि पुलिस लकड़ी माफियाओं से प्रति पेड़ 3000 रूपए की मोटी रकम वसूलती है।जिस तरह से क्षेत्र में हरे पेड़ों की कटाई जोरों पर हो रही है। वही पर क्षेत्र में आम वा महुआ का पेड़ काटने का परमीशन के बारे में पुछा गया तो ठेकेदार इब्राहिम ने कहा कि हम क्षेत्र की पुलिस से परमीशन लिए हैं।और वन विभाग को फोन से जानकारी प्राप्त किए हैं।हम कोतवाली पुलिस को पेड़ के हिसाब से पैसा देते हैं।
Tags
अपराध समाचार