सावन के सोमवार को शिव की भक्ति करने वाले व्यक्ति को संसार की सारी सुविधाएं प्राप्त होती है- अचार्य राजकुमार शास्त्री
बल्दीराय कस्बे के प्राचीन शिव मंदिर में शिव पुराण कथा का पांचवा दिन
सुलतानपुर। बल्दीराय तहसील मुख्यालय स्थित प्राचीन शिव मंदिर में चल रही सात दिवसीय शिव पुराण कथा के पांचवे दिन कथा प्रांगण में शिव भक्तों की भारी भीड़ रही व्यास गद्दी पर आसीन आचार्य राजकुमार शास्त्री ने कहा कि सावन मास में भगवान शिव की भक्ति मे जो भक्त लीन रहता है वह हमेशा सुख की प्राप्ति करता है। सावन मास के प्रत्येक सोमवार को जो भक्त अक्षत चावल शिवलिंग पर चढाता है उसके घर में धन वैभव लक्ष्मी की प्राप्ति होती है। अचार्य राजकुमार शास्त्री ने कहा कि प्रत्येक सोमवार को अगर भक्ति अक्षत चावल के साथ जल में काले तिल का अभिषेक करें तो भक्तों को पुण्य मिलता है और सारी मनोकामना पूर्ण होती है। प्राचीन शिव मंदिर में सात दिवसीय चल रही शिव पुराण कथा मे अंतरराष्ट्रीय भजन गायक विनय मधुकर के मुखारविंद से श्रोताओं ने धार्मिक भजनों को सुनकर अपने अंदर पुण्य को समाहित किया। मधुकर जी की मधुर वाणी से बम बम बोल रहा है काशी की धुन ने पूरे कथा प्रांगण मे श्रोताओं को एक बार झूमने को मजबूर कर दिया। शिव पुराण कथा मे पहुंचे अंतरराष्ट्रीय भजन गायक मधुकर जी ने कथा के पांचवे दिन शिव भगवान शिव की विभिन्न लीलाओं को भजन के माध्यम से प्रदर्शित किया। कथा प्रांगण में उपस्थित मुख्य यजमान जय बहादुर सिंह तथा उनकी पत्नी दयावती सिंह ने कथा व्यास गद्दी की आरती उतारी तथा उपस्थित श्रोताओं में महाप्रसाद का वितरण करवाया। इस अवसर पर क्षेत्र के आरपी सिंह शिव वरदान सिंह रामकुमार सिंहअमरजीत सिंह राजेश अग्रहरि संतोष अग्रहरि डॉक्टर अवधेश त्रिपाठी रूद्रप्रसाद गुप्ता विजय बहादुर सिंह केपी सिंह विधि सिंह समृद्धि सिंह तनिष्का सिंह मिन्नू सिंह रेनू सिंह उमा सिंह सीमा सिंहअंशु सिंह बितू सिंह सुधा सिंह किरण सिंह सहित बड़ी संख्या में शिव भक्त मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार