मनरेगा मेट संगठन ने भोपाल में शिवराज सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
भोपाल। 21 अगस्त 2023 को नीलम पार्क में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ग्राम पंचायत मनरेगा मेट संगठन मध्य प्रदेश द्वारा विशाल धरना प्रदर्शन किया गया है। शिवराज सरकार के खिलाफ अपनी छह सूत्री मांगों को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन किया और प्रदर्शन को संबोधित करते हुए अनिल नकासे प्रदेश अध्यक्ष ग्राम पंचायत मनरेगा मेट संगठन ने बताया है नियमित काम नियमित मासिक वेतन की मांग को संविदा कर्मचारी घोषित कर मासिक वेतन दिया जाए एवं सामाजिक सुरक्षा बीमा पेंशन लागू किया जाए। लगभग मध्यप्रदेश में मनरेगा मेटो की संख्या 240000 (दो लाख चालीस हजार) है जिसमें मेटो के परिवार का भरण पोषण मासिक वेतन नहीं मिलने से मेटो के परिवार की आर्थिक परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है। अनिल नकासे प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि हमारी 6 सूत्री मांगे पूरी नहीं की गई तो इसके लिए मध्य प्रदेश सरकार स्वयं जवाबदारी रहेगी। हमारा समय रहते हुए मांगों को नहीं माना गया तो आगामी समय पर सड़कों पर महा आंदोलन एवं चक्का जाम व विधानसभा का घेराव करने में मध्य प्रदेश मनरेगा मेट संगठन के द्वारा उग्र प्रदर्शन करने में मजबूर हो जाएंगे।
Tags
विविध समाचार