एचआईवी एड्स की रोकथाम को लेकर हुई बैठक में सीएमएस ने दिये आवश्यक सुझाव
सुलतानपुर। एचआईवी एड्स की रोकथाम को लेकर जिला चिकित्सालय में एआरटी सेंटर प्रभारी डाॅ.अफ्सार एवं प्रताप सेवा समिति के सचिव विजय विद्रोही व स्टाफ के साथ बैठक का सीएमएस कार्यालय में आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्साधिक्षक डाॅ.एसके गोयल ने कहा कि एड्स रोगियों की नियमित जांच व दवाएं उन्हें समय से उपलब्ध कराएं। एड्स रोग के रोकथाम के लिए समाजिक संस्था व एआरटी सेंटर तालमेल के साथ जांच और काऊंस्लिंग करें। एचआईवी एड्स बीमारी को लेकर जन-जागरण कार्यक्रम आयोजित करें। उक्त अवसर पर प्रभारी ब्लडबैंक डाॅ.आरके मिश्रा ने भी संबोधित किया। बैठक में डाॅ.एनके गुप्ता सहित एआरटी सेंटर के कर्मी व प्रताप सेवा समिति के कार्यकर्ता मौजूद रहें।
Tags
स्वास्थ्य समाचार