बेखौफ अपराधी खुलेआम दिनदहाड़े दे रहे हैं कानून व्यवस्था को चुनौती
केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। जनपद में कानून व्यवस्था को खुलेआम दिनदहाड़े चुनौती दे रहे हैं। ऐसा लगता है जैसे कि अपराधियों के मन में पुलिस को लेकर कोई भय ही नहीं रहा। एक के बाद एक हो रही सनसनीखेज वारदात जिले की कानून व्यवस्था पर सवालिया प्रश्न लगा रही हैं। बेखौफ अपराधियों की हरकतों से पुलिस की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। बीते दिनों अखंड नगर थाना क्षेत्र में हुए डबल मर्डर की गुत्थी अभी तक पुलिस सुलझा नहीं पाई थी कि बेखौफ हिस्ट्रीशीटर अपराधी सरेआम अधिवक्ता को मौत के घाट उतार दिया जो पुलिस की आंखों में कील की तरह चुभ रहा है और पुलिस गिरफ्तारी के लिए दर-दर की खाक छानने को मजबूर है। अभी सुल्तानपुर पुलिस इस अपराधी की संपत्ति को कुर्क करने में लगे थे कि उसी दिन अज्ञात बदमाशों ने एक युवक को दिनदहाड़े गोलियों से भून कर रख दिया जिससे युवक की मौत हो गई। 21 अगस्त दिन सोमवार को एक बार फिर जिला मुख्यालय पर एक सिरफिरे आशिक ने खुलेआम बेखौफ होकर एक युवती पर जानलेवा हमला करता है और मौके से भागने में कामयाब हो जाता है। ऐसी स्थिति में कहा जा सकता है कि कहीं न कहीं पुलिसिंग में बड़ी चूक हो रही है। अनुमान यह भी लगाया जा रहा है की एक ही थानों में लंबे समय से जमे पुलिस कर्मियों से भी अपराधियों की अच्छी सांठगांठ रहती है। यही वजह है कि अपराधी अपराध करके आगे आगे भाग रहे हैं और पुलिस उन्हें पकड़ने का केवल प्रयास कर रही है।
Tags
अपराध समाचार