गोपालदास सेतु के निर्माण हेतु रोका गया आवागमन, शहर की यातायात व्यवस्था हुई प्रभावित
byAdmin-
0
गोपालदास सेतु के निर्माण हेतु रोका गया आवागमन, शहर की यातायात व्यवस्था हुई प्रभावित
केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। शहर स्थित गोपाल दास सेतु का निर्माण कार्य प्रारम्भ बैरिकेडिंग कर मार्ग पर आवागमन रोका गया* सुलतानपुर शहर स्थित लगभग 123 वर्ष पुराने गोपालदास सेतु के निर्माण हेतु बैरकेटिंग करके साइड की रेलिंग को तोड़ कर चौड़ीकरण हेतु कार्य प्रारम्भ विभाग के अधिकारी ने बताया की 2 माह में सेतु निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। शहर के लोगो के आवागमन हेतु दीवानी मार्ग व गन्दा नाला रोड तथा चौक रोड खुला रहेगा।