सेमरी कस्बे के पास झाड़ियों में आधा दर्जन गोवंशो के कटे सिर व अवशेष मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी

सेमरी कस्बे के पास झाड़ियों में आधा दर्जन गोवंशो के कटे सिर व अवशेष मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी

केएमबी संवाददाता

सेमरी बाजार सुल्तानपुर। जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के सेमरी कस्बे में शुक्रवार की तड़के सुबह झाड़ियों में  ग्रामीणों को कर आधा दर्जन गोवंशो कटे सिर व अवशेष मिले। गोकशी की खबर सनसनी की तरह क्षेत्र में फैल गई। देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति के घर छापा मारकर उसके घर के अंदर से गो मांस, हथियार बरामद कर एक युवक को गिरफ्तार किया है। घटना जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के महमूदपुर सेमरी गांव की है। जहां शुक्रवार की तड़के सुबह शौच के लिए झाड़ियों में गए ग्रामीण को आधा दर्जन गोवंशो के अवशेष दिखाई पड़े। हल्ला मचाने पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर पहुंचे सेमरी चौकी इंचार्ज के.सी यादव ने जांच पड़ताल शुरू किया। पूछताछ के लिए घटनास्थल के बगल स्थित एक व्यक्ति के घर पर पुलिस पहुंची तो उसने अंदर से घर को बंदकर लिया। पुलिस दरवाजा तोड़ते हुए अंदर घुसी और छानबीन करने लगी। इस दौरान पुलिस को मांस का एक टुकड़ा और कुछ हथियार बरामद हुए। पुलिस ने दीवान बेड के अंदर छुपकर बैठे एक युवक को मौके पर गिरफ्तार किया। साथ ही घर में एक युवती भी मिली। युवक को थाने ले जाते समय गुस्साए ग्रामीणों ने उसे दौड़ाकर पीट दिया। पुलिस किसी तरफ भीड़ से बचाकर उसे थाने ले गई। गो हत्या की सूचना पर पहुंचे हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने मौके पर जमकर हंगामा काटा। प्रदर्शन को देखते हुए चार थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। कस्बा छावनी में तब्दील हो गया। क्षेत्राधिकारी प्रशांत सिंह ने भीड़ को समझा कर शांत कराया। महिला पुलिस के साथ युवती को थाने भेजा गया। पुलिस गो अवशेषों को दफनाकर जांच में जुट गई। कस्बे में स्थित संदिग्ध घरों की पुलिस तलाशी लेकर जांच कर रही है। बताया जा रहा है की आरोपी के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस और लोगो की भी गिरफ्तारी कर सकती है।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال