पुलिस के हत्थे चढ़ा क्षेत्र में दहशत का पर्याय बना हिस्ट्रीशीटर
सुल्तानपुर। क्षेत्र में दहशत का माहौल बना रहा हिस्ट्रीशीटर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। धम्मौर थाना क्षेत्र के छरौली गांव निवासी सहाबुद्दीन पुत्र गुलशेर शातिर बदमाश है। उसके खिलाफ कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। मारपीट, बलात्कार व जानलेवा हमले समेत विभिन्न मामलों में वांछित हिस्ट्रीशीटर इलाके में घूम-घूम कर दहशत का माहौल बना रहा था। सूचना पर पहुँची धम्मौर पुलिस ने टॉप टेन अपराधी सहाबुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है। प्रभारी थानाध्यक्ष धम्मौर अखिलेश सिंह ने बताया कि आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम में प्रभारी थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह, कांस्टेबल भूपेंद्र कुमार व कांस्टेबल संजय यादव शामिल थे।