‘‘मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना‘‘ के तहत बच्चियों के खातें में धनराशि प्रेषित की गयी

‘‘मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना‘‘ के तहत बच्चियों के खातें में धनराशि प्रेषित की गयी

केएमबी मोहम्मद अफसर

सुलतानपुर 30 अगस्त। मुख्यमंत्री योगी द्वारा ‘‘मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना‘‘ के तहत लोकभवन लखनऊ में संवाद कर बच्चियों के खातें में धनराशि प्रेषित की गयी, के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण विकास भवन के प्रेरणा सभागर एलईडी स्क्रीन पर देखा व सुना गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पाटी डाॅ0 आर0ए0 वर्मा, विधायक लम्भुआ सीताराम वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, अध्यक्ष अपना दल अभिनाश पटेल, जिलाधिकारी जसजीत कौर, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक सहित अन्य अधिकारी व लाभार्थी मौजूद रहें। जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जनपद में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के पात्र लाभार्थियों -त्रिशू चैधरी, आंचल मोदनवाल, प्रिया राय, कशिश रावत आदि के खातें में प्रेषित की गयी। धनराशि का डेमो चेक, उपहार व प्रमाण पत्र वितरित किया गया। पवित्र त्योहार रक्षाबंधन के अवसर पर बच्चियों के द्वारा जिलाधिकारी, जिलाध्यक्ष, अध्यक्ष नगर पालिका, विधायक लम्भुआ, अध्यक्ष अपना दल, मुख्य विकास अधिकारी तथा अन्य अधिकारियों की कलाई पर राखी बांधी गयी।कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना सहित सरकार द्वारा संचालित महिला केंद्रित योजनाओं के बारे में प्रकाश डालते हुए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की सराहना की गई। विधायक लम्हुआ द्वारा भी अपने संबोधन में महिलाओं को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से लाभ प्राप्त करने व आर्थिक रूप से सशक्त बनने की प्रेरणा दी गई।
  जिलाधिकारी तथा कार्यक्रम में उपस्थित सम्मानित अतिथियों के द्वारा बच्चियों के उज्जवल भविष्य, बालिकाओं के स्वास्थ्य एवं शिक्षा की स्थिति को बेहतर बनानें, कन्या भू्रण हत्या रोकनें, नवजात परिवार की आर्थिक सहायता करनें एवं बालिकाओं के जन्म के प्रति आम जन में सकारात्मक सोच विकसित करनें एवं बालिकाओं के सुरक्षित जीवन की कामना की गयी। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की जानकारी देते हुये बालिकाओं के जन्म से लेकर स्नातक तक शिक्षा हेतु विभिन्न छः चरणों में रू0 पन्द्रह हजार की धनराशि पात्र बालिकाओं को योजनान्तर्गत प्रदान की जाती है एवं मुख्यमंत्री द्वारा लाभार्थियों के साथ संवाद कार्यक्रम के अवसर पर कन्या सुमंगला की राशि को शीघ्र ही रू0 पन्द्रह हजार से बढाकर रू0 पच्चीस हजार करनें की घोषणा की गयी, का उद्बोधन करतें हुये धन्यवाद ज्ञापित किया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा मंच का संचालन करते हुए सभी को अपना अमूल्य समय देनें के लिये आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी वी0पी0 वर्मा, रूपाली सिंह संरक्षण अधिकारी, रेखा गुप्ता महिला कल्याण अधिकारी, सीता सिंह, पात्र लाभार्थियों, केन्द्र प्रशासक सहित स्टाफ के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال