श्री प्रभात फार्मेसी कालेज अभियां कलां को मिली मान्यता, क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर
सुल्तानपुर। भारतीय भेषजी परिषद स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जनपद सुल्तानपुर के भदैया क्षेत्र अंतर्गत अभियां कलां में श्री प्रभात फार्मेसी कालेज खुलने से जहां लोगों में खुशी का माहौल रहा तो वही श्री प्रभात फार्मेसी कॉलेज की मान्यता भी दे दी गई है। मान्यता मिलने से ग्राम सभा समेत जिलेभर के लोगों मे खुशी का माहौल रहा। बताया जा रहा है कि जनपद सुल्तानपुर के भदैया क्षेत्र कें लोगों को इसकी शिक्षा पाने के लिए काफी दूरी का सफर करना पड़ता था। अब भदैया अंतर्गत अभिया कलां के लखनऊ वाराणसी फोरलेन के किनारे श्री प्रभात फार्मेसी कालेज की मान्यता मिली हैं। श्री प्रभात फार्मेसी कालेज को 60सीटों के लिए 2023-2024 के लिए डी फार्मा की मान्यता प्राप्त हुई है। क्षेत्र में फार्मेसी कालेज खुल जाने से क्षेत्र में रहने वाले गरीब छात्र-छात्राओं को भी अब डी फार्मा की शिक्षा मिल सकेगी। डी फार्मा मिलने से जनपद से लेकर क्षेत्र में खुशी का माहौल व्याप्त है।
Tags
शिक्षा समाचार