बीते गुरुवार को गोमती नदी के टांटिया नगर स्थित पुल से कूदे युवक का शव बरामद
केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। बीते 24 अगस्त दिन गुरुवार को गोमती नदी के टांटिया नगर स्थित पुल से छलांग लगाये युवक का तीसरे दिन शव बरामद हुआ। पूरा मामला कोतवाली देहात थाना क्षेत्र से जुड़ा है जहां बीते 24 अगस्त की दोपहर गोसाईगंज थाना क्षेत्र के खुशीराम यादव पुत्र अर्जुन प्रसाद यादव निवासी चांदपुर शैदोपट्टी थाना गोसाईगंज के टांटिया नगर स्थित गोमती पुल से नदी में कूद गया था। स्थानीय लोगों द्वारा इस घटना की सूचना थाना कोतवाली देहात पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर गोताखोरों के माध्यम से नदी में कूदे युवक की तलाश में जुट गई लेकिन शाम तक युवक का कुछ अता-पता नहीं चला। दूसरे दिन एसडीआरएफ की टीम बुलाकर युवक की तलाश की जाने लगी लेकिन दूसरे दिन भी कुछ पता नहीं चल सका। आज दिन शनिवार की दोपहर कोतवाली थाना क्षेत्र के बरूई गांव स्थित गोमती नदी में एसडीआरएफ की टीम ने युवक का शव बरामद कर लिया। इस घटना के संबंध में कोतवाली देहात थानाध्यक्ष श्याम सुंदर ने बताया कि घटना के तीसरे दिन युवक का शव बरामद कर लिया गया है। शव को पंचनामा कर पीएम के लिए भेज कर विधि कार्यवाही की जा रही है।
Tags
विविध समाचार