छोटी-छोटी बाजारों का भी उद्योग व्यापार मंच करेगा गठन
केएमबी ब्यूरो
सुलतानपुर। दिनाँक 08/08/23 को कॉउन्सिल ऑफ उद्योग व्यापार मंच के जिला अध्यक्ष कुलदीप गुप्ता ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आदरणीय बलदेव सिंह से मुलाकात करते हुए मंच विस्तार के सम्बन्ध व्यापक चर्चा की। जिला अध्यक्ष ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष को आश्वस्त करते हुए कहा कि जिला महामंत्री राजेश माहेश्वरी के संयोजन में मंच विस्तार का कार्य चल रहा है जनपद सुल्तानपुर में छोटी बाजारों के व्यापारियों की समस्याओं का निराकरण नहीं हो पाता। इसलिये छोटी-छोटी बाजारों में भी मंच विस्तार के उपरांत अतिशीघ्र बाजारों की कार्यकारिणी गठित कर घोषणा की जाएगी। तदुपरांत राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलदेव जी ने कहा मंच विस्तार में जहां भी मेरे सहयोग की आवश्यकता हो मैं सदैव आपको खड़ा मिलूंगा।
इसी क्रम में 15 अगस्त को होने वाले झंडारोहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आदरणीय राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरदार बलदेव सिंह एवं विशिष्ट अतिथि मंडल अध्यक्ष आदरणीय अशोक कसौधन को जिला अध्यक्ष कुलदीप गुप्ता ने आमंत्रित किया ।
Tags
विविध समाचार